bell-icon-header
रायपुर

यात्रीगण ध्यान दें… 2 दिसम्बर से कई माह तक सारनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द, रेलवे विभाग का बड़ा फैसला

Raipur Train Alert: उत्तर भारत में शरद ऋतु में कोहरे के चलते रेलवे द्वारा एहतियातन ट्रेनों को रद्द किया जाता है।

रायपुरNov 25, 2023 / 11:48 am

Khyati Parihar

सारनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द

रायपुर। CG Train Alert: उत्तर भारत में शरद ऋतु में कोहरे के चलते रेलवे द्वारा एहतियातन ट्रेनों को रद्द किया जाता है। लेकिन कोहरा अभी शुरू भी नहीं हुआ और रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की सूचना देना शुरू कर दिया है। रेल प्रबंधन के मुताबिक घने कोहरे की वजह से दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 के बीच कई दिन तक रद्द रहेगी।
सारनाथ एक्सप्रेस इन तिथियों में रद्द

15159 छपरा से दुर्ग

– दिसम्बर में 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, एवं 30 को
– जनवरी 2024 में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 को
– फरवरी 2024 में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 को
यह भी पढ़ें

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, मात्र इतने अंकों से मिला पीजी में एडमिशन, आदेश के बाद गिरा कट ऑफ

दुर्ग से छपरा

– दिसम्बर में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31 को
– जनवरी 2024 में 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 को
– फरवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी को
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदला मार्ग

24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2023 तक रद्द की गई गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को रीस्टोर कर इसका परिचालन परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होकर चलने का निर्णय लिया गया है । ये गाड़ी कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होकर अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।
यह भी पढ़ें

रायपुर में भारत- ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला! टिकट लेने उमड़ी लोगों की भीड़, छात्रों के लिए रहेगी विशेष छूट

Hindi News / Raipur / यात्रीगण ध्यान दें… 2 दिसम्बर से कई माह तक सारनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द, रेलवे विभाग का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.