bell-icon-header
रायपुर

CG Road Accident: रफ्तार का कहर! पिछले 8 महीने में 9924 सड़क हादसों में 4507 लोगों ने गंवाई जान, देखें आंकड़े…

CG Road Accident: रायपुर में रफ्तार के कहर से रोजाना 40 सड़क हादसे हो रहे हैं। इनमें रोजाना औसतन 19 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हो रहे हैं।

रायपुरSep 26, 2024 / 09:26 am

Shradha Jaiswal

CG Road Accident: राकेश टेंभुरकर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में रफ्तार के कहर से रोजाना 40 सड़क हादसे हो रहे हैं। इनमें रोजाना औसतन 19 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हो रहे हैं। राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार पिछले 1 जनवरी से 30 अगस्त 2024 तक कुल 9924 हादसों में 4507 की मृत्यु और 8497 लोग घायल हुए हैं। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 9279 हादसों में 4323 की मृत्यु और 8170 घायल हुए हैं।
CG Road Accident: यह पिछले साल की अपेक्षा हादसों में 7 फीसदी, मृत्यु 4.26 फीसदी और घायल होने वालों की संख्या 4 फीसदी अधिक है। इसे देखते हुए राज्य अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) की टीम लगातार जमीनी स्तर पर हादसों की समीक्षा कर रही है। साथ ही दुर्घटनाजन्य स्थानों को ठीक करने के लिए सभी 5 संभागों के राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्गो का निरीक्षण कर रही है। साथ ही दुर्घटना के कारणों, उपलब्ध संसाधनों, ब्लैक स्पॉट और ग्रेस्पॉट हादसे के बाद चिकित्सा व्यवस्था और सड़कों की मॉनिटरिंग कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 25-30 लोग थे सवार

CG Road Accident: राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग पर 80 फीसदी हादसे

CG Road Accident: प्रदेश के राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग पर 80 फीसदी हादसे हो रहे है। इसकी मुख्य वजह रफ्तार से भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन और ग्रामीण क्षेत्रों में लापरवाही पूवर्क वाहन चलाना है। बता दें कि छ्त्तीसगढ़ से विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली 20 से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग और 29 राजमार्ग है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 512 किमी से ज्यादा और राजमार्ग 4136.85 किमी है।

रायपुर में सबसे ज्यादा हादसे

प्रदेशभर में रायपुर जिले में हर साल सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते है। जानकारी के अनुसार 2023 के दौरान 13463 हादसे हुए। इसमें 5967 की मृत्यु और 11851 लोग घायल हुए। वहीं पिछले 8 महीनों में 1413 हादसे में 388 की मृत्यु और 1035 लोग घायल हुए है। जबकि इसी अवधि में पिछले साल 1353 हादसे, 360 की मृत्यु और 1009 लोग घायल हुए थे। इसमें 2024 के दौरान हादसों में 4.43 मृत्यु 7.78 और घायलों की संख्या मेे 2.58 फीसदी का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: अपने ही ट्रेलर ने ले ली जान, अनियंत्रित हो गई थी गाड़ी, ड्राइवर की दब कर दर्दनाक मौत

7 पड़ोसी राज्यों से जुड़ी हैं छत्तीसगढ़ की सड़कें

छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग देशभर के 7 पडो़सी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, झारखंड और उत्तरप्रदेश से सीधे जुड़ा हुआ है। राज्य की सीमा क्षेत्र के 4289 किमी राजमार्ग से रोजाना 82000 से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है। इसके चलते इन सड़कों पर ट्रैफिक काफी व्यस्त रहता है। इसके चलते अधिकांश हादसे इन मार्गो में होते हैं।
road accident
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे के भयावह आंकड़े आए सामने, सिर्फ 7 महीने में 4 हजार 84 लोगों की गई जान

ट्रैफिक नियमों का पालन

ट्रैफिक नियमों का पालन, दोपहिया चलाते समय में हेलमेट, कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसे होते हैं। इससे बचने के लिए सुरक्षित रूप से वाहन चलाने और नियमों का पालन करने से हादसों से बचा जा सकता है।

फैक्ट फाइल

देशभर में सड़क हादसे करीब 5 लाख

हादसों में घायलों की संख्या 4.50 लाख

हादसों में मौत – 1.68 लाख

देशभर में छतीसगढ़ सड़क हादसों में 13 वां स्थान
देशभर में छत्तीसगढ़ में हादसों से मृत्यु 12वां स्थान

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: रफ्तार का कहर! पिछले 8 महीने में 9924 सड़क हादसों में 4507 लोगों ने गंवाई जान, देखें आंकड़े…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.