bell-icon-header
रायपुर

CG Ration Dukan: लोगों को बड़ी राहत! यहां खुलेंगी 11 नई राशन दुकानें, 15 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन

CG Ration Dukan: छत्तीसगढ़ में राशन लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। अब लोग बड़े आसानी से अपना राशन ले सकेंगे। दरअसल रायपुर में 11 नई राशन दुकान खुलेंगी।

रायपुरAug 29, 2024 / 01:18 pm

Khyati Parihar

CG Ration Dukan: बिरगांव नगर निगम इलाके में शासकीय उचित मूल्य की 11 नई राशन दुकानें खुलेंगी। इन दुकानों के लिए एसडीएम कार्यालय में 15 सितम्बर तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा किए जा सकते हैं। इन दुकानों के खुल जाने से बिरगांव के लोगों को रियायती दरों पर राशन उपलब्धता होगा। इसके अलावा राशन दुकानों में भीड़ से भी राहत मिलेगी।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नंदकुमार चौबे ने बताया कि हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों से आसानी से रियायती दरों पर राशन मिलेगा। वर्तमान में संचालित दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में पांच सौ राशन कार्डों पर एक राशन दुकान संचालित करने के उद्देश्य के तहत बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 11 नई दुकानें खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Ration Card E KYC: राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन, इस तारीख तक जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी…

इन दुकानों के आवंटन के लिए एसडीएम कार्यालय कक्ष क्रमांक-1 में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन और जरूरी दस्तावेज 15 सितंबर तक जमा किए जा सकते हैं। 3 दुकानें रावांभाठा जोन में वार्ड क्रमांक 9, 10 और 15 में खोली जाएंगी। उरला जोन में वार्ड क्रमांक-1 और 5 में, उरकुरा जोन में वार्ड क्रमांक-17 और 19 तथा सरोरा जोन में वार्ड क्रमांक -38 और 40 में दो-दो नई राशन दुकानें खुलेंगी। अछोली जोन में (CG Ration Dukan) वार्ड क्रमांक-6 और बीरगांव जोन में वार्ड क्रमांक-35 में एक-एक राशन दुकान शुरू की जाएगी।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. राशन वितरण में गड़बड़ी, दुकान संचालक दो माह के राशन पर ले रहे थे फिंगर प्रिंट

सरकारी राशन वितरण में भारी गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक माह का राशन देकर दुकान संचालक दो माह के राशन पर ले रहे थे फिंगर प्रिंट। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. राशन की हेराफेरी: फूड इंस्पेक्टर ने विक्रेता व समूह के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

शासकीय उचित मूल्य दुकान पेंट से सरकारी राशन गबन करने वाले विक्रेता एवं अध्यक्ष के विरुद्ध खाद्य निरीक्षक ने थाने में अपराध दर्ज कराया है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG Ration Dukan: लोगों को बड़ी राहत! यहां खुलेंगी 11 नई राशन दुकानें, 15 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.