वहीं प्रदेशभर के 50 निरीक्षकों के तबादले किए गए है। इसमें से 20 को नक्सल प्रभावित बस्तर और लंबे समय से बस्तर में तैनात 9 निरीक्षकों को फिल्ड में तैनात किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा सोमवार को इसका आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
महादेव सट्टा एप मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार व साजिश के आरोप में अज्ञात पुलिस अफसरों पर केस दर्ज
अजात शत्रु को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी, शुक्ला को भेजा चिंतागुफा 91 policemen attached to NIA: भारतीय पुलिस सेवा 2011 बैच के एसपी अजात शत्रु बहादुर सिंह को निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा (एसडीआरएफ) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पहले उन्हें एटीएस एसपी बनाया गया था। इसमें संशोधन कर नया आदेश जारी किया गया है। वहीं सीएम सुरक्षा में तैनात एएसपी पंकज शुक्ला का स्थानांतरण 6 मार्च को सुकमा जिले के चिंतागुफा में किया गया था। इस आदेश को संशोधित कर आगामी आदेश तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी रायपुर किया गया है। इसी तरह 2013 बैच के सहायक पुलिस महानिरीक्षक यशपाल सिंह को पीएचक्यू से मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी और 2019 बैच की एसपी रत्ना सिंह को मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी से पीएचक्यू स्थानांतरित किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इसकी सूची जारी की गई है। 32 डीएसपी का फेरबदल Posting News: प्रदेशभर के 32 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सोमवार को इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें मणीशंकर चन्द्रा को दुर्ग से उरला सीएसपी, कर्ण कुमार उके को रायपुर ट्रैफिक से नवा रायपुर का सीएसपी, लंबोदर पटेल को डीएसबी, रायपुर से सीएसपी माना और राजेश देवांगन को जशपुर से सीएसपी पुरानी बस्ती रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।