scriptCG News: शहरी गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, CM ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, जानिए कैसे? | CG News: Street vendors were honored under PM Svanidhi Yojana | Patrika News
रायपुर

CG News: शहरी गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, CM ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, जानिए कैसे?

CG News: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ये योजनाएं रोज कमाने खाने वाले गरीब परिवारों के लिए बड़ी लाभदायक साबित हो रही हैं।

रायपुरDec 13, 2024 / 07:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में स्ट्रीट वेंडर्स और महिला समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पीएम स्वनिधि योजना ने स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है और डे-एनयूएलएम योजना ने महिलाओं को उद्यमशीलता की राह में आगे बढ़ाने का काम किया है।

CG News: स्ट्रीट वेंडर्स की दिक्कतें हुई खत्म

मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा आयोजित समान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों, बैंकों, लाभार्थियों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को समानित किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप और विधायक मोतीलाल साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे स्ट्रीट वेंडर्स बहुत सस्ते में और गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराते हैं। पहले इन लोगों की सहायता के लिए किसी तरह की योजना नहीं थी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता के साथ स्ट्रीट वेंडर्स की दिक्कतों को न केवल समझा, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की।

गरीब परिवारों के लिए लाभदायक

इस योजना की शर्तें बेहद आसान रखी। कोई जमानतदार नहीं, मासिक किश्तों में ऋण चुकाने की सुविधा और ब्याज सब्सिडी के लाभ के चलते लाखों स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अब अपने सपनों को पूरा करने की राह खुल गई। हमारी सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को हरसंभव मदद प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana: 70 लाख महिलाओं को मिला रक्षाबंधन का उपहार, CM ने जारी किया महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त

CG News

लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे…

CG News: वन मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। (Chhattisgarh News) नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने शहरी गरीब परिवारों के उत्थान के लिए संचालित पीएम स्वनिधि योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजना के कुशल क्रियान्वयन की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ‘विकास, उपलब्धि और सुशासन के एक साल’,’डे-एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि योजना’ और ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ पर लघु फिल्म लांच की। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम अबिनाश मिश्रा, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय, बैंकर्स, स्ट्रीट वेंडर्स तथा डे-एनयूएलएम के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / CG News: शहरी गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, CM ने खोली आत्मनिर्भरता की राह, जानिए कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो