CG Suicide Case: झूठी FIR से दुखी बुजुर्ग ने की खुदकुशी, हवलदार सहित 4 को बताया जिम्मेदार
CG News: रायपुर शेहरा में टिकरापारा इलाके में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने टिकरापारा थाने के एक हवलदार और अन्य पर झूठी एफआईआर दर्ज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर शेहरा में टिकरापारा इलाके में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में उन्होंने टिकरापारा थाने के एक हवलदार और अन्य पर झूठी एफआईआर दर्ज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग की खुदकुशी से मोहल्लेवालों में भारी नाराजगी है।
घटना के बाद मोहल्ले वालों ने थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस अफसरों के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी मोहमद शहजाद शेख ने गुरुवार दोपहर को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें टिकरापारा थाने के हवलदार महेश, साजिद अली, मोइन, निजाम, लक्की, विक्की, कलीम कुरैशी और शादाब को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि इन सबने मिलकर उनके और उनके बेटे और भतीजे के खिलाफ झूठी एफआईआर कराई है। जिस समय यह एफआईआर हुई है, उस समय वह प्रकाश नाम के व्यक्ति के साथ उसके गाड़ी के लिए ऑटो पार्ट्स खरीद रहा था।
इसके बाद बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन घटना से नाराज परिजन और मोहल्ले वालों ने थाने का घेराव कर दिया। शव को भी थाने के सामने रखकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे। पुलिस अफसरों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पीएम के लिए ले जाया गया।
दो दिन थाने में रखा
मोहल्ले वालों के मुताबिक टिकरापारा थाने में 16 नवंबर को सैय्यद साजिद शेख ने मृतक मोहमद शहजाद शेख, उनके बेटे मोहमद सैफ और भतीजे मोहमद हाशिम शेख के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि इसके बाद टिकरापारा पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों के मुताबिक हवलदार महेश ने मृतक शहजाद को थाने में बैठा दिया था। इससे दुखी होकर शहजाद ने खुदकुशी कर ली।
एक थाने में पीड़ित, दूसरे थाने में आरोपी बनाया
मृतक के बेटे सैफ और उसके चचेरे भाई हाशमी शेख से टैगोर नगर चौक पर 6 नवंबर की की रात 11 बजे निजाम, लक्की, विक्की, मोइन खान व अन्य ने मारपीट की थी। इसकी शिकायत अगले दिन सैफ ने कोतवाली थाने में की। मामले की जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 15 नवंबर को अपराध दर्ज किया था।
इसी के अगले दिन 16 नवंबर को टिकरापारा पुलिस ने सैय्यद साजिद शेख की शिकायत पर मोहमद सैफ, उनके पिता मोहमद शहजाद शेख और मोहमद हाशिम शेख के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। साजिद ने अपने बेटे सैय्यद तौसिफ रजा और भांजे अयानुद्दीन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि मोइन सैय्यद साजिद का रिश्तेदार है। उसी के कहने पर टिकरापारा थाने में झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर के बाद टिकरापारा पुलिस मृतक को लगातार पूछताछ के नाम पर बुला रही थी।
हवलदार की कई शिकायतें
टिकरापारा थाने के हवलदार महेश की कई शिकायतें हैं। इस मामले में भी मृतक ने उसी पर आरोप लगाया है। मोहल्ले वालों का कहना है कि मृतक को महेश ही दो दिन तक थाने में रखा था। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हिस्ट्रीशीटर राजा बैझड़ के साथ कट्टा दिखाते हुए हंसी-मजाक वाला फोटो भी वायरल हुआ था।
Hindi News / Raipur / CG Suicide Case: झूठी FIR से दुखी बुजुर्ग ने की खुदकुशी, हवलदार सहित 4 को बताया जिम्मेदार