bell-icon-header
रायपुर

CG News: त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर गायब, प्राॅपर्टी के मालिक बने बिना ही लौटे

CG News: त्योहारी सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की तादाद काफी बढ़ जाती है।

रायपुरNov 07, 2023 / 04:36 pm

योगेश मिश्रा

CG News: त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर गायब, प्राॅपर्टी के मालिक बने बिना ही लौटे

रायपुर। CG News: त्योहारी सीजन में प्रॉपर्टी खरीदने वालों की तादाद काफी बढ़ जाती है। इसी दौरान राजधानी समेत पूरे प्रदेश के पंजीयन कार्यालयों सर्वर डाउन होना बड़ी समस्या बनी हुई है, प्रदेश में रोजाना 3000 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेते हैं। सोमवार को सिर्फ 549 रजिस्ट्री हुईं। रायपुर समेत प्रदेशभर में रजिस्ट्री कराने वाले परेशान हो रहे हैं। 10 से 12 मिनट में होने वाली रजिस्ट्री सर्वर की कनेक्टिविटी न मिलने के कारण शाम 4 बजे तक बंद रही।
इससे लोगों को रजिस्ट्री कराने घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दिन में कई बार सर्वर डाउन हो रहा है। पंजीयन कार्यालय में सोमवार दिनभर सर्वर डाउन हुआ। इस वजह से फोटो अपलोड, स्लाॅट बुकिंग में परेशानी हुई। सर्वर डाउन होने के चलते जहां रायपुर में एक दिन में तीन सौ रजिस्ट्री होती है, वह आंकड़ा 50 तक भी नहीं पहुंच पाया। रजिस्ट्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर में जहां सोमवार को 32 रजिस्ट्री हो पाई। वहीं बिलासपुर में यह आंकड़ा महज 24 तक ही पहुंच पाया।
यह भी पढ़ें: CG First Phase Voting : तीन बजे तक 59.19 फीसदी हुआ मतदान


10 दिन पहले करवाया था ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट, नहीं हुई रजिस्ट्री
शंकरनगर निवासी तरूण वैद्य का कहना है कि उन्होंने दिवाली के पहले रजिस्ट्री कराने के लिए 10 दिन पहले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिया था, लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो पाई। अब उन्हें दोबारा अप्वाइंटमेंट कराना पड़ेगा। अब उन्हें कब की अप्वाइंटमेंट मिलेगी यह तय नहीं है। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ। सर्वर के कारण लोगों के खुद के मकान में दिवाली मनाने का सपना टूट सकता है।
यह भी पढ़ें: CG News: ग्रीन है या प्रतिबंधित पटाखा, जांचने की व्यवस्था ही नहीं


कंपनी चल रही है एक्सटेंशन में
प्रदेश में ई-रजिस्ट्री का काम पंजीयन दफ्तरों में सुविधा देने वाली कंपनी का सरकार से अनुबंध समाप्त हो चुका है। वर्तमान कंपनी को दो बार एक्सटेंशन दिया गया है। वह भी अब समाप्त होने वाला है। सर्वर में बार-बार शिकायतें आ रही हैं कि कभी स्पीड नहीं मिल रही तो कभी फोटो अपलोड नहीं हो पा रही। वहीं कनेक्टिविटी भी बार-बार आ रही है और जा रही है। इसके मद्देनजर अब जल्द ही नई कंपनी को ठेका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: CG News: पार्किंग के लिए जगह नहीं, सड़क पर वाहन पार्क


कुछ घंटों के लिए प्रदेश भर में सर्वर बंद हुआ था। सर्वर आने के बाद अधिक से अधिक लोगों की रजिस्ट्री की गई।
अशुतोष कौशिक, मुख्य पंजीयक, रायपुर

Hindi News / Raipur / CG News: त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर गायब, प्राॅपर्टी के मालिक बने बिना ही लौटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.