Online Bill Payment : इस कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में नेटवर्क टीम से विशेष योगदान अमित गुलहरे, आस्था जैन, फरहीन नाज और प्रशांत साहू का रहा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सुविधाएं अब शुरू कर दी है।
तेलंगाना को अभी नहीं होगी बिजली की सप्लाई
CG power company news : बकाया बिजली बिल राशि वसूलने को लेकर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बिजली कंपनी के अधिकारियों का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों रायपुर प्रवास पर आए तेलंगाना के अधिकारियों ने पावर कंपनी के अधिकारियों की सभी शर्त मानकर सप्लाई शुरू करने की बात कही थी। तेलंगाना के बिजली अधिकारियों के निवेदन पर पावर कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें भुगतान सिक्योरिटी जमा करने की शर्त रखी थी। तेलंगाना बिजली कंपनी के अधिकारी इस शर्त पर तैयार हो गए थे और जल्द भुगतान सिक्योरिटी अनुबंध देने की बात कही थी।
सिक्योरिटी अनुबंध जमा नहीं किया
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited : अब तक तेलंगाना बिजली कंपनी के अधिकारियों ने भुगतान सिक्योरिटी अनुबंध जमा नहीं किया है। तेलंगाना बिजली कंपनी के अधिकारियों की इस मनमानी ने पावर कंपनी के अधिकारियों ने संवाद को रोक दिया है। पावर कंपनी के अधिकारियों का कहना है, जब तक अनुबंध तेलंगाना बिजली कंपनी के अधिकारी जमा नहीं करेंगे, तब तक उनको बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी। तेलंगाना को छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के अधिकारी पूर्व में चार रुपए प्रति यूनिट पर बिजली सप्लाई दे रहे थे, लेकिन अब बकाया भुगतान के बाद पावर कंपनी के अधिकारी अब इस शुल्क को बढ़ाने की बात कह रहे हैं।