CG News: डीलरों के पास सीमेंट की डिलीवरी समय पर नहीं करने पर कई बार कंपनी में शिकायत की गई। लेकिन, हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता था। इसके चलते अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद डीलरों ने दोबारा ऑर्डर नहीं दिया। साथ ही एडवांस में जमा की गई सीमेंट की रकम लौटाने को कहा। इस दौरान गोलमोल जबाव देने पर डीलरों को संदेह हुआ। इसके संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि यह खेल गुजरात की सीमेंट कंपनी द्वारा पिछले 25 सालों से किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें
CG News: चरण दास महंत, केदार कश्यप समेत कई दिग्गजों ने राज्यपाल रमेन डेका से की मुलाकात, देखें तस्वीरें
CG News: फजीवाडा़ करने मैग्नेटों मॉल में खोला दफ्तर
फर्जीवाड़ा करने के लिए रायपुर के मैग्नेटो मॉल में कंपनी का दफ्तर से खोला था। वहीं अपने सीमेंट का प्रचार-प्रसार करने के लिए एजेंटों के माध्यम से दुकानदारों से संपर्क किया जाता था। डीलरशिप लेने पर आकर्षक कमीशन देने का वायदा कर एडवांस राशि जमा करने पर डीलरशिप दी जाती थी, जबकि सीमेंट की बुकिंग कराने के बाद डिलीवरी में हेरीफेरी होती थी।दस्तावेजों में पूरा माॅल भेजना बताया जाता था। साथ ही जीएसटी चोरी करने के लिए कागजों में बकायदा इसकी बिलिंग होती थी।कारोबारी ने लिखित शिकायत की
बालोद के जय ट्रेडर्स की संचालिका मोनिका जैन ने वर्ष 2020-21 में 122968 बोरी और 2021- 22 में 88337 बोरी सीमेंट खरीदने के लिए 20 लाख रुपए कंपनी में एडवांस जमा कराया। लेकिन, उसे आर्डर के अनुरूप सीमेंट नहीं भेजा गया। फरवरी 2022में एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्म को 7820 बोरा सीमेंट नहीं भेजा गया। उल्टे एडवांस भुगतान की राशि को समायोजित कर लिया। इसके संबंध में पूछताछ करने पर कंपनी के अधिकारियों ने सीमेंट के बैग की डिलीवरी करना बताया। यह भी पढ़ें