रायपुर

CG News: कोर्ट का फैसला.. कोयला घोटाले और महादेव सट्टा के आरोपियों की जमानत खारिज

CG News: रायपुर शहर में कोयला घोटाले में जेल भेजे गए मनीष उपाध्याय और महादेव सट्टा में भारत ज्योति, विश्वजीत राय चौधरी एवं अतुल सिंह की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

रायपुरOct 10, 2024 / 12:08 pm

Shradha Jaiswal

Court

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में कोयला घोटाले में जेल भेजे गए मनीष उपाध्याय और महादेव सट्टा में भारत ज्योति, विश्वजीत राय चौधरी एवं अतुल सिंह की जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया। उक्त सभी लोगों ने स्वयं को झूठे मामले में फंसाने का आरोप ईओडब्ल्यू पर लगाते हुए लंबे समय से जेल में रखे जाने का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी।
यह भी पढ़ें

Mahadev Satta App: अब CBI के हवाले महादेव सट्टा ऐप की जांच, डिप्टी CM का बड़ा ऐलान…

CG News: साथ ही जमानत दिए जाने पर जांच में सहयोग करने, प्रकरण की सुनवाई के दौरान उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही बिना अनुमति शहर से बाहर नहीं जाने का आश्वासन दिया। अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए न्यायाधीश को बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। जमानत दिए जाने पर साक्ष्य को प्रभावित किए जाने की संभावना है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दिए जाने का अदालत से अनुरोध किया।

चालान पेश होगा

कोयला घोटाले में जेल भेजे गए रजनीकांत तिवारी और मनीष उपाध्याय के खिलाफ ईओडब्ल्यू 10 अक्टूबर को चालान पेश करेगा। विभागीय अधिकारी और अभियोजन पक्ष इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। बता दें कि कोयला घोटाले में जेल भेजे गए रजनीकांत तिवारी इस खेल के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले सूर्यकांत तिवारी के बडे़ भाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: कोर्ट का फैसला.. कोयला घोटाले और महादेव सट्टा के आरोपियों की जमानत खारिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.