66 फीसदी निर्माण काम हुआ पूरा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि, नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य 66 फीसदी पूरा हो गया है। दिसम्बर तक स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा होगा। इसके बाद मार्च-अप्रैल तक इंटीरियर का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि नया विधानसभा भवन पूरे देश में अपने तरह की एक आदर्श विधानसभा होगी। इस परिसर में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर पूरे परिसर को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही वर्षा जल का पूर्ण उपयोग करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, विधानसभा को देखने देश और प्रदेशभर के लोग आते हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ की हरियाली का प्रतिबंब दिखना चाहिए।CG New Assembly Building: अब मुख्य सचिव करेंगे मॉनिटरिंग
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव करेंगे। वो हर महीने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे और निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। यह भी पढ़ें