bell-icon-header
रायपुर

CG Medical: MBBS काउंसलिंग में गड़बड़ी, 26 छात्रों को बिना अपग्रेडेशन बता दिया अपग्रेड

CG Medical: रायपुर मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग में गड़बड़ी सामने आई है। 26 छात्रों को दूसरे राउंड में अपग्रेड बता दिया गया, जबकि इनका अपग्रेडेशन ही नहीं हुआ है।

रायपुरSep 30, 2024 / 08:59 am

Shradha Jaiswal

CG Medical: छत्तीसगढ़ के रायपुर मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग में गड़बड़ी सामने आई है। 26 छात्रों को दूसरे राउंड में अपग्रेड बता दिया गया, जबकि इनका अपग्रेडेशन ही नहीं हुआ है। इनमें तीन छात्र बीडीएस के हैं और निजी डेंटल कॉलेजों के हैं। जबकि, 23 छात्र एमबीबीएस के हैं। काउंसलिंग कमेटी को गड़बड़ी का पता चला तो इसमें सुधार भी कर लिया गया है।
CG Medical: काउंसलिंग में कमेटी की छोटी सी त्रुटि छात्रों को परेशान कर गया। दरअसल ये छात्र सीजीडीएमई की वेबसाइट में अलाटमेंट सूची में अपग्रेड देखकर दूसरे कॉलेजों में प्रवेश के लिए चले गए। कुछ छात्रों ने मामले की शिकायत की तो पता चला कि ऐसी गड़बड़ी एक-दो नही, बल्कि 26 छात्रों के साथ हुई है। यानी ये छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई वहीं करेंगे, जहां पहले राउंड में कॉलेज का आवंटन किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Medical: MBBS प्रवेश के दौरान बढ़ रहा विवाद, तीन साल का आय प्रमाणपत्र एक साथ मांगने पर भड़के छात्र..

छात्रों को संबंधित कॉलेजों में लेना होगा 5 अक्टूबर तक प्रवेश

उन्हें नए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। और न ही दस्तावेज सत्यापन कराने की जरूरत है। उन्हें फिर से प्रवेश की प्रक्रिया कराने की जरूरत भी नहीं है। बीडीएस छात्रों को भी ऐसा ही करना होगा। उनका भी कॉलेज अपग्रेडेशन नहीं हुआ है। मेडिकल व डेंटल में प्रवेश के लिए भी दूसरे राउंड की काउंसलिंग चल रही है। अभी मापअप व स्ट्रे राउंड बाकी है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की आवंटन सूची जारी कर दी। नेहरू मेडिकल कॉलेज में नीट स्कोर 655 वाले को सीट आवंटित की गई है। सूची में 1389 छात्रों के नाम है। इनमें 617 छात्रों को फ्रेश अलॉट किया गया है। जबकि 300 के आसपास छात्रों ने कॉलेज व सीटें अपग्रेड कराई हैं। छात्रों को संबंधित कॉलेजों में 5 अक्टूबर तक प्रवेश लेना होगा। जबकि 4 अक्टूबर तक दस्तोवजों का सत्यापन कराना होगा।
यह भी पढ़ें

CG Medical: नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे की 31व ऑल इंडिया की 16 सीटें खाली, 18 तक कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग

रायपुर में दूसरे राउंड में आल इंडिया की 34 में 28 सीटें भर गई

27 सितंबर को 1389 सीटों का आवंटन किया गया। इसमें 749 एमबीबीएस की सीटें हैं। बाकी बीडीएस की सीटें हैं। नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए 34, सिस बिलासपुर 45, रायगढ़ 23, अंबिकापुर 31, कोरबा 29, महासमुंद 34, कांकेर 58, दुर्ग 50 व जगदलपुर के लिए 40 एमबीबीएस सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं निजी कॉलेजों में बालाजी को 66, रिस को 93, रावतपुरा को 93, अभिषेक को 49 व शंकराचार्य को 72 सीटें बांटी गई हैं। रायपुर में दूसरे राउंड में आल इंडिया की 34 में 28 सीटें भर गई हैं।
सिस से चित्रांजलि साहू, सृजन राय, देवेश साहू, साकेत कश्यप, राजनांदगांव से विनय साहू, महक जायसवाल, गितेश कुमार, विधि वर्मा, जगदलपुर से प्रिया साहू, प्रिक्षा सिन्हा, मलय कश्यप, कांकेर से अबीर सोनी, रिषभ गुप्ता, शुभांगी साहू, आयुष वर्मा, कनिष्क कौशिक, रिस से उत्प्रेक्षा गवेल व स्तुति गुप्ता, महासमुंद से प्रशांत कुशवाहा, अंबिकापुर से रितांशु चंद्राकर व चितेंद्र साहू, कोरबा से नूतन प्रधान, रावतपुरा से राधा मनसाना। वहीं डेंटल से मैत्री कॉलेज दुर्ग से श्रेयांसी मेश्राम व स्नेहा चतुर्वेदी, रूंगटा से वेदांशी यादव।

Hindi News / Raipur / CG Medical: MBBS काउंसलिंग में गड़बड़ी, 26 छात्रों को बिना अपग्रेडेशन बता दिया अपग्रेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.