bell-icon-header
रायपुर

CG Lok Sabha Election Results 2024: शुरुआती रुझान, साव का बयान – विपक्ष फेल

CG Lok Sabha Election Results 2024: अरुण साव बोले – विपक्ष का सारा प्रचार विफल हो जाएगा। इसके साथ ही एक बार फिर बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगी।

रायपुरJun 04, 2024 / 11:51 am

Khyati Parihar

CG Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आज मंगलवार को सामने आएंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई। अब तक के रुझानों में भाजपा बढ़त बनाई हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये शुरुआती रुझान हैं, पहले दौर की गिनती पूरी हुई है। जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, यह स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष का सारा प्रचार विफल हो जाएगा। इसके साथ ही एक बार फिर बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेंगी।

बता दें कि प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 220 प्रत्याशी थे मैदान में, आज होगा फैसला

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कुल 220 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। भाजपा ने जहां प्रदेश की 11 की 11 सीट जीतने का दावा किया है, तो वहीं कांग्रेस ने 2019 के नौ सीटों की हार को भुलाकर नया रिकार्ड कायम करने की बात कही है। 33 जिला मुख्यालयों के साथ त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी।

CG Lok Sabha Election Results 2024: प्रदेश में 3 चरणों में 72.8% हुई है वोटिंग

प्रदेश में तीनों चरणों में कुल 72.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। अगर 2019 के लोकसभा चुनाव में हुए मतदान (71.49%) से तुलना करें तो इस बार 1.31 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग सरगुजा सीट पर 78.78 प्रतिशत और सबसे कम 63.95 प्रतिशत बिलासपुर में मतदान हुआ है। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 मतदाताओं ने तय किया है। इनमें 75 लाख 15 हजार 102 पुरुष, 75 लाख 25 हजार 123 महिला और 219 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

CG Lok Sabha Election Results 2024: पिछले 3 लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस की स्थिति

पिछले 3 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का पलड़ा भारी रहा है। दो चुनावों में भाजपा को 11, जबकि 1 चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटें मिली हैं। हर बार भाजपा का वोट शेयर बढ़ता रहा है। 2009 में 8 फीसदी 2014 और 2019 में 10-10 प्रतिशत वोट भाजपा को ज्यादा मिले।

यह भी पढ़ें

Live Korba Lok Sabha Election Result 2024: कोरबा सीट पर किसकी होगी जीत, अब तक के वोट काउंटिंग ने चौंकाया

Hindi News / Raipur / CG Lok Sabha Election Results 2024: शुरुआती रुझान, साव का बयान – विपक्ष फेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.