scriptCG Job Vacancy: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर होगी भर्ती, CM साय ने दी मंजूरी | CG Job Vacancy: Golden opportunity for government job! There will be recruitment on 237 | Patrika News
रायपुर

CG Job Vacancy: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर होगी भर्ती, CM साय ने दी मंजूरी

CG Job Vacancy: रायपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे रहे हैं।

रायपुरSep 22, 2024 / 10:45 am

Shradha Jaiswal

cm job
CG Job Vacancy: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती को मंजूरी दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। इसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Job Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ में खुला नौकरी का पिटारा, इस विभाग में होगी 181 पदों पर भर्तियां…

स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

CG Job Vacancy: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राज्य ग्रामीण आजीविका(Job Vacancy 2024) मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें राज्य स्तर के कुल 9 और जिला स्तरीय 228 पद शामिल हैं। राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (वित्तीय प्रबंधन), सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (फार्म आजीविका), प्रोग्रामर व लेखापाल के एक-एक पद एवं भृत्य के दो पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई के 228 पदों में जिला मिशन प्रबंधक के 2, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के विभिन्न 21, विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 49, कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी गई है। इन पदों पर भर्ती होने से मिशन की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा, जिससे ग्रामीण समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने हाल में ही पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।

Hindi News / Raipur / CG Job Vacancy: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर होगी भर्ती, CM साय ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो