Electrical Engineers Strike: अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे
इसमें अभियंताओं के सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दे शामिल रहे। यह बैठक (Electrical Engineers Strike) अभियंता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पांडेय और महासचिव मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें प्रदेशभर के क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अभियंता उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें
Integrated Pension Scheme In CG: छत्तीसगढ़ में एकीकृत पेंशन योजना लागू करने की मांग, मुख्यमंत्री से किया आग्रह…
Electrical Engineers Strike: इन मांगों पर सहमति
- पुरानी पेंशन स्कीम के साथ पारिवारिक पेंशन की बहाली
- अतिशीघ्र प्रमोशन प्रारंभ करने बाबत
- अभियंता संघ के नियमावली में संशोधन
- आगामी चुनाव के लिए तैयारी
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म में या अन्य किसी भी प्रकार से अभियंता संघ की गरिमा को ठेस पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई के विशेष प्रावधान की मांग
- प्रोग्रामर और रसायन विंग को टेक्निकल भत्ता, रात्रि कार्य भत्ता में सुधार
- 2013 बैच का हायर पे से जुङी विसंगति, चतुर्थ वेतनमान
- क्लास 3 और क्लास 4 स्टाफ की बृहद स्तर में भर्ती