bell-icon-header
रायपुर

CG Election 2023: चुनावी सभा व रैली में मजदूर व्यस्त, चावड़ी में सन्नाटा, तीन घंटे के मिल रहे 600 रुपए

CG News: शहर की चावड़ी के मजदूर कई पार्टियों की सभा और रैलियों में नजर आते हैं।

रायपुरNov 07, 2023 / 08:31 am

योगेश मिश्रा

CG Election 2023: चुनावी सभा व रैली में मजदूर व्यस्त, चावड़ी में सन्नाटा, तीन घंटे के मिल रहे 600 रुपए

रायपुर। CG News: शहर की चावड़ी के मजदूर कई पार्टियों की सभा और रैलियों में नजर आते हैं। राजधानी की चार से अधिक घोषित चावड़ी हैं। बीते 10 दिनों से यहां पर गिनती के मजदूर ही दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण न तो दिवाली की सफाई के लिए लेबर मिल रहे हैं न ही निर्माण कार्येां के लिए। बता दें कि नेताओं द्वारा रैलियों में शक्ति प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक भीड़ जुटाना वे मजबूरी हैं।
यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबुझमाड़ में वोटिंग शुरू, मतदान करने दुध मुहे बचे को गोद में लेकर पहुंची महिला


इस बार एक रैली और सभा में शामिल होने की मजदूरी पांच सौ रुपये को बढ़ाकर छह सौ रुपये हो गई है। वह भी मात्र तीन घंटे के लिए। इसके बाद हर घंटे का सौ रुपया अतिरिक्त मिल रहा है। ग्रामीण मजदूर मिल जाने से राजनीतिक दलों का कम खर्च में काम चल जाता था, अभी धान की कटाई शुरू होने से गांव के मजदूर शहर नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में आम दिनों में जहां दो सौ रुपये और शहर में तीन सौ रुपए में मजदूर मिल जाते थे, अब चुनावी रैलियों के कारण पांच-छह सौ रुपये में भी मजदूर नहीं मिल रहे हैं। रैलियों में मजदूरों को खाना-पीना, नाश्ता, लाने-पहुंचाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था अतिरिक्त सुविधा मिल रही है।
यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : देखिए बस्तर के सीटों में मतदान की झलकियां पांच बिंदुओं में


दिवाली में सफाई और निर्माण कार्येां के लिए नहीं मिल रहे मजदूर
जब चुनाव होते हैं तो लगभग एक माह तक वे चुनाव प्रचार, रैली, सभा आदि में शामिल होकर बिना मेहनत अच्छी खासी आमदनी हो जाती हैं। राजनीतिक दलों को रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए शहरों से ही मजदूरों की व्यवस्था करनी पड़ रही है। जिससे दिवाली में सफाई और निर्माण कार्येां के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। घरों में काम करने वाली बाईयां भी हर दूसरे दिन छुट्टी मार रही हैं।

500 रु. की जगह 300 थमाए, मजदूरों ने किया हंगामा
बीते सप्ताह नामांकन रैली के दौरान पांच-पांच सौ में एक नेता ने 300 मजदूरों को बुलाया था। जिन दलाल को मजदूरों को लाने का जिम्मा दिया गया था। उसने दो-दो सौ रुपए काट कर भुगतान किया। जिससे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। कुछ नाराज मजदूरों ने नेता जी से भी जाकर शिकायत कर दी, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। नतीजा यह हुआ कि अब मजदूरों ने उस नेता को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।
यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : पंडरिया में वोटिंग शुरू, भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा vs कांग्रेस से नीलकंठ चंद्रवंशी के बीच महामुकाबला


मजदूरों नेताओं की भी चांदी
चुनाव के समय मजदूरों के नेताओं की भी बल्ले-बल्ले हैं। वे राजनीतिक दलों से भीड़ लाने को लेकर सीधे सौदा कर रहे हैं। पहले ही वो तय कर लेते हैं कि मजदूरों की संख्या पर कितना कमीशन मिलेगा। खमतराई चावड़ी में खड़े सोहन ने बताया कि उनके मुखिया उन्हें सौ रुपये कम दिया था। इसके बाद से उन लोगों ने रैली में जाना बंद कर दिया।

Hindi News / Raipur / CG Election 2023: चुनावी सभा व रैली में मजदूर व्यस्त, चावड़ी में सन्नाटा, तीन घंटे के मिल रहे 600 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.