bell-icon-header
रायपुर

CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर

CG Election 2023 : 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया है।

रायपुरAug 14, 2023 / 05:07 pm

Kanakdurga jha

CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर

CG Election 2023 : 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही इसके विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम प्रारंभ हो गया है। ये आवेदन 31 अगस्त तक लिए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त, 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को राज्य के सभी 24 हजार 109 मतदान केन्द्रों में इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को दिया मौका, 17 तारीख से इन जगहों पर नौकरी के लिए लगेगी प्लसमेंट कैंप

CG Election 2023 : कलेक्टर ने शनिवार को बीटीआई और मोवा के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बने मतदान केन्द्रों का मुआयना किया उन्होंने वहां पर उपस्थित बीएलओ, अभिहित अधिकारियों से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली नए मतदाता को जोड़ने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 के साथ-साथ मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संशोधन संबंधी कार्य के लिए वोटर हेल्पलाइन का उपयोग करने के लिए आम लोगों को प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें : Board Exam : ओपन बोर्ड परीक्षा देने के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, इस वेबसाइट पर करें अप्लाई..

Hindi News / Raipur / CG Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़ने की अंतिम तिथि नजदीक, नए वोटरों को जागरूक करने लगेगा विशेष शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.