यह भी पढ़ें
लापरवाही से हुई जानवरों की मौत … जंगल सफारी में 5 दिन में 17 चौसिंगा ने गंवाई जान, मचा हड़कंप
गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में 2 चरणों में कांग्रेस एजेंटों को ट्रेङ्क्षनग दी गई। इसमे प्रथम चरण मे रायपुर जिले की चार सीटे एवं द्वितीय चरण में ग्रामीण की तीन सीटे शामिल थीं। एजेंटों को मास्टर ट्रेनर के रूप में अनिल कुमार चौहान एवं किरणमयी नायक ने मतगणना प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। इस अवसर पर महंत राम सुंदर दास, प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश दुबे, प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा, उधोराम वर्मा सहित सातों विधानसभा के मतगणना एजेंट खास तौर पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
नंदनवन पक्षी विहार में हुई बड़ी चूक… गोल्डन ब्लू मकाऊ के मादा की जगह निकले 2 नर, अधिकारियों ने कराई जांच
एक घंटे पहले पहुंचेंगे एजेंट : प्रशिक्षण के दौरान एजेंटों से कहा गया है कि वे मतगणना के समय एक घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति टेबल पर दर्ज कराए। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए प्रत्येक बूथों के फॉर्म 17 सी की कापी अपने साथ ले जाना होगा। प्रशिक्षण में बूथवार टेबल शीट और फाइनल टेबुलेशन शीट तैयार करना, माकपोल के दौरान बदली गई मशीनों के नंबरों का मिलान करना, हर राउंड के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करना, दावा-आपत्ति या पुनर्गणना की स्थिति मे रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल आवेदन करने के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।