bell-icon-header
रायपुर

CG Education: सरकार का प्राइवेट स्कूलों को फरमान – 5 साल के ड्रॉपआउट छात्रों का डाटा तुरंत भेजो

CG Education: निजी स्कूलों का यह खेल कई वर्षों से चल रहा है।

रायपुरMay 22, 2024 / 12:29 pm

Shrishti Singh

CG Education: छत्तीसगढ़ में अनिवार्य व निशुल्क बालक शिक्षा का अधिकार 2010 (आरटीई) को पालन करने में लापरवाही बरतने की शिकायतों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में प्रवेश लेकर स्कूल छोडने ड्रॉप आउट वाले बच्चों के पिछले पांच वर्षों का डाटा मांगा है। इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूल संचालकों और प्राचार्यों के साथ 10 दिन के अंदर बैठक करने का निर्देश दिए हैं और पिछले 5 वर्षों के ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों की समीक्षा कर जानकारी मंगाई है।

यह भी पढ़ें

New Education Policy 2024: 16 जून से नया शिक्षा सत्र, बहुत से विभागों में शिक्षक ही नहीं, बच्चे पढ़ेंगे कैसे… 1900 से अधिक पोस्ट खाली

CG Education: बीच में स्कूल छोड़ने पर बच्चों के नाम नहीं हटाते

शिक्षा विभाग (CG Education) उच्चाधिकारियों को के यह शिकायत मिली है कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों प्रवेश पाने वाले कई गरीब और असहाय बच्चे महंगी किताबें, ड्रेस और अन्य शुल्क लेने की वजह से बीच में ही स्कूल छोड़ दे रहे हैं। लेकिन स्कूल संचालक ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों के नाम पोर्टल से नहीं हटाते और सरकार से पूरी फीस ले रहे है। निजी स्कूलों का यह खेल कई वर्षों से चल रहा है।

यह भी पढ़ें

CG Education News: खुशखबरी! अब छात्र एक साथ कर सकेंगे दो डिग्री कोर्स, इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की सुविधा

Hindi News / Raipur / CG Education: सरकार का प्राइवेट स्कूलों को फरमान – 5 साल के ड्रॉपआउट छात्रों का डाटा तुरंत भेजो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.