CG Clerical Staff Strike: लिपिकों के वेतन में व्यापक विसंगति
सभा को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा एवं कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने संबोधित किया। झा ने कहा है कि विगत 40 वर्षों से लिपिकों के वेतन में व्यापक विसंगति है। ऐसे अनेक संवर्ग है जो 1981 चौथा वेतनमान, चौधरी वेतनमान में लिपिक से कम वेतन पाते थे। वे आज डेढ़ गुना वेतन प्राप्त कर रहे हैं।लिपिक को वेतनमान में सुधार नहीं
CG Clerical Staff Strike: लेकिन लिपिक को वेतनमान में सुधार नहीं किया गया। केवल आयोग का गठन किया गया। आज प्रदेश का लिपिक चतुर्थ वर्ग से मात्र ₹100 अधिक वेतनमान प्राप्त करता है। इसी प्रकार प्रदेश में लिपिकों को कोषालय में लेखा प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा लेखा परीक्षा उत्तीर्ण होने पर लेखापाल के पद पर पदोन्नति की सुविधा प्राप्त थी। साथ ही ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त लिपिकों को सहायक कोषालय अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती थी। यह भी पढ़ें