bell-icon-header
रायपुर

CG Cement Price: प्रदेशवासियों को बड़ी राहत, अब नहीं बढ़ेंगे सीमेंट के दाम! उद्योग मंत्री का बड़ा बयान…

CG Cement Price: छत्तीसगढ़ में बढ़े हुए सीमेंट के दाम वापस घट गए हैं। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सीमेंट कारोबारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों को हिदायत दी कि बिना सरकार से परामर्श किए सीमेंट के दाम न बढ़ाए जाएं।

रायपुरSep 20, 2024 / 11:05 am

Laxmi Vishwakarma

CG Cement Price: सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार की शाम तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक ली।बैठक में मंत्री देवांगन ने कंपनियों के प्रमुखों से सीमेंट के बढ़ाए गए दरों को लेकर विस्तार से बातचीत की।

CG Cement Price: सीमेंट का दर बढ़ाना गलत है: उद्योग मंत्री

मंत्री कहा, सीमेंट के दर को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। दर बढ़ने से हर वर्ग की चिंता बढ़ गई है। मंत्री ने बैठक में स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी तरह से सीमेंट की दर बढ़ने से पहले सरकार की परामर्श जरूर लेंगे। (CG Cement Price) बिना परामर्श के रेट बढ़ाने से हर वर्ग की परेशानी बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा, हाल ही प्रदेश में साढ़े 8 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, आने वाले दिनों और भी पीएम आवास के साथ-साथ अभी निर्माण एजेंसियों के माध्यम से प्रदेश भर में निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर दर बढ़ाना गलत है। अक्सर मानसून में निर्माण के कार्य कम हो जाते हैं, इस वजह से सीमेंट की खपत कम हो जाती है, आने वाले दिनों में जैसे ही निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे, खपत फिर बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Cement Price: प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ने पर सांसद ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र, कहा- कंपनियों ने कार्टल बनाकर बढ़ाए दाम

मंत्री देवांगन ने दो टूक कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों के लिए बहुत अधिक गंभीर है, उद्योगों को किस तरह और बेहतर माहौल मिल सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। (CG Cement Price) इस अवसर पर वाणिज्य उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, सीएसआईडीसी के एमडी विश्वेश कुमार, पर्यावरण व आवास विभाग के सचिव अंकित आनंद, पर्यावरण संरक्षण के सचिव सदस्य अरूण प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जानें क्या है सीमेंट के रेट?

CG Cement Price: छत्तीसगढ़ में सीमेंट की एक बोरी की कीमत करीब 275 रुपए थी। कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद सीमेंट बोरी के दाम करीब 310 रुपए तक पहुंच गए थे। अब वापस दाम घटने के बाद फिर सीमेंट की एक बोरी करीब 275 रुपए में मिलेगी। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर मीहने में 30 से 32 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होता है, जबकि खपत 8 लाख टन के करीब है। बाकी सीमेंट को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जाता है।

Hindi News / Raipur / CG Cement Price: प्रदेशवासियों को बड़ी राहत, अब नहीं बढ़ेंगे सीमेंट के दाम! उद्योग मंत्री का बड़ा बयान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.