यह भी पढ़ें
बना लिया मकान, लेकिन आज तक नहीं मिला भुगतान, पीएम आवास योजना के 79 को अंतिम किस्त का इंतजार
CG Breaking: 15 दिनों के भीतर निर्मित करने के दिए निर्देश
तात्यापारा वार्ड 37 में आबादी भूमि पर जोन क्रमांक 7 से भवन अनुज्ञा और जियो टेंगिग के पश्चात व्यवसायिक प्रयोजन 2 शटर बनाया पाए जाने पर सम्बंधित हितग्राही सतीश कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह को सम्बंधित हितग्राही घनश्याम सिंह ठाकुर और रुपेश सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निर्मित शटर को हटाकर बंद किये गए दरवाजे को पुन: 15 दिनों के भीतर निर्मित करने के निर्देश दिए गए हैं।इस वजह से की गई कार्रवाई
ब्राम्हणपारा वार्ड के सारथी चौक के समीप 300वर्गफीट शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को निगम ने तोड़ा। इससे पहले निर्माणकर्ता को नियमानुसार 3 नोटिस एवं अंतिम सूचना देने उपरांत उनके द्वारा स्वत: अवैध निर्माण नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ें