माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि जिलों के स्कूलों के लिए Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE), माशिमं कार्यालय से प्रवेश पत्र का वितरण 7 फरवरी से शुरू होगा। अपने-अपने जिले से स्कूल संचालक प्रवेश पत्र कलेक्ट करेंगे और अपनी सुविधा अनुसार छात्रों को देंगे। छात्र स्कूलों से निर्देश मिलने के बाद प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Board Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स चाहिए? ये 10 आसान टिप्स आएंगे काम
साढ़े छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
इस सत्र की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश भर के 6 लाख 55 हजार 508 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से कक्षा 10वीं के 3 लाख 35 हजार 357 और 12वीं के 3 लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल हैं। इन छात्रों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होने का निर्देश माशिमं के अधिकारियों ने दिया है। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च और दसवीं की दो मार्च से शुरू हो रही है।