बता दें कि रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है।
पहले राउंड में 785 वोट से सुनील सोनी आगे
पहले राउंड में 3,583 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं।कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी आगे
भाजपा के सुनील सोनी को 7,651 वोट मिलेकांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 4,245 वोट मिले
तीसरे चरण के बाद
बीजेपी: 11240कांग्रेस: 5202
कुल बढ़त: 5331 (बीजेपी)
चौथे चरण में
बीजेपी: 14374कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)
पांच चरण के बाद
बीजेपी: 18578कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)
बीजेपी या कांग्रेस किसके सिर सजेगा ताज
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिणाम के लिए वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हो गई है। इस उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी की तरफ जहां सुनील सोनी है तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा मैदान में हैं. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। यह भी पढ़ें