रायपुर

By Election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू, 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती

Raipur South Assembly ByPoll Result 2024: रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मत पत्र से हुए वोटों को गिनती शुरू हुई है।

रायपुरNov 23, 2024 / 08:12 am

Khyati Parihar

By Election Result: रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है।
मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के अलावा उनके कुछ मतगणना एजेंट को अंदर जाने की अनुमति होगी। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, पोस्टल बैलेट की गणना के बाद 8.30 बजे से EVM के मतों की गणना होगी।

भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

​रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा से सुनील सोनी तो कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें

By Election Result: किसके सिर सजेगा रायपुर दक्षिण का ताज? कुछ ही पल में शुरू होगी वोटों की गिनती

हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार

चुनाव में 30 उम्मीदवार होने की वजह से अंतिम नतीजे शाम 6 बजे तक आ सकते हैं। क्योंकि हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार को मिले वोटों का टेबल बनाया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

By Election Result: 19 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउंड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।

मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी

मतगणना अभिकर्ता मतगणना हॉल में कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किया गया ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट की सूची, जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा पेन/पेंसिल को ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एनालॉग कैल्क्यूलेटर की व्यवस्था की गई है। जिसका उपयोग अभ्यर्थी या उनके मतगणना अभिकर्ता कर सकते हैं। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी।

Hindi News / Raipur / By Election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर काउंटिंग शुरू, 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.