bell-icon-header
रायपुर

राहत: घर बनाना हुआ सस्ता, सरिया-सीमेंट-रेत के घटे दाम, जानें निर्माण सामग्री का ताजा रेट

Raipur News: दिवाली के बाद डिमांड नहीं होने के कारण भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में कमी आई है।

रायपुरNov 23, 2023 / 12:24 pm

Khyati Parihar

राहत: घर बनाना हुआ सस्ता, सरिया-सीमेंट-रेत के घटे दाम, जानें निर्माण सामग्री का ताजा रेट

रायपुर। Building Construction: दिवाली के बाद डिमांड नहीं होने के कारण भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में कमी आई है। इसके चलते पिछले महीने भर से 10 से 15 फीसदी दाम कम हुए हैं। सरिया के थोक दामों में 2000 रुपए तक गिरावट आई है है। वहीं सीमेंट सीमेंट भी अभी 285 से 320 रुपये प्रति बोरी, ईंट 5,500 से 6,000 रुपये प्रति हजार, और रेत से लेकर गिट्टी के दामों में 3000 से 4000 रुपए तक कम हुए हैं।
भवन निर्माण से जुडे़ कारोबारियों का कहना है कि यह घर बनाने के लिए काफी अच्छा मौका है। अभी डिमांड नहीं होने के कारण भवन निर्माण सामग्री का बाजार काफी सुस्त है। स्थानीय स्तर पर उठाव नहीं होने के साथ ही बाहरी मांग नहीं होने के कारण कीमतो में गिरावट आई है। बता दें कि अगस्त और सितंबर में भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में उछाल आया था। नदियों में पानी भरा होने और डिमांड के चलते खास तौर पर रेत के दाम बढ़े थे। वहीं सीमेंट भी 290 से लेकर 340 रुपए प्रति बोरी थे।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट…देखिए

वर्तमान में ये कीमत

सरिया — 46000 से 47000 रुपए प्रति टन
सीमेंट — 290 से 320 रुपए प्रति बोरी
ईंट (लाल) 5,500 से 6,000 रुपये प्रति हजार
रेत — 8500 से 9000 रुपए प्रति हाइवा
गिट्टी — 8000 से 9000 रुपए प्रति हाइवा
नहीं मिल रहे मजदूर

बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि दिवाली त्योहार, विधानसभा चुनाव और धान की कटाई के चलते मजदूर नहीं मिल रहे है। वहीं आचार संहिता के चलते शासकीय कार्य बंद होने के कारण भी उठाव प्रभावित हुआ है। इसके चलते बाजार में मंदी का माहौल है।
यह भी पढ़ें

Raipur News: होटल बेबीलॉन के थर्ड फ्लोर में लगी भीषण आग, 1 घंटे बाद पाया काबू, मची अफरा-तफरी

अगले माह से बढ़ सकते हैं दाम

छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि आने वाले दिनों में स्टील की कीमतों में बढ़ोतरी की ही उम्मीद है। त्योहार अब खत्म हो गए हैं और ऐसे में बाजार में अब मांग शुरू होने सामग्रियों का उठाव होगा। इसके चलते सरिया के दामों में इजाफा होगा।
इसलिए दाम हुए कम

भवन निर्माण सप्लायर नंद कुमार ठाकुर ने बताया कि डिमांड कम होने के कारण ईंट और रेती के दाम लगातार कम हुए है। धान कटाई और चुनाव के बाद मजदूरों के लौटने पर ईंट और सीमेंट के दाम में कुछ कमी आ सकती है। वहीं अन्य भवन निर्माण सामग्री में इजाफा हो सकता है।
रियल एस्टेट में ऑफर

दिवाली के बाद रियल एस्टेट कारोबारियों द्वारा भी अभी अपने प्रोजेक्ट में आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। छूट के साथ ही उपहार दिया जा रहे हैं। बिल्डरों का कहना है कि आमतौर पर दिवाली त्योहार के बाद मंदी का माहौल रहता है। इसे देखते हुए खरीदारों को स्कीम का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

किलर पॉइंट बनी भिलाई की सड़कें… रोजाना हो रहे हादसे, 200 से अधिक लोगों ने गंवाई जान

Hindi News / Raipur / राहत: घर बनाना हुआ सस्ता, सरिया-सीमेंट-रेत के घटे दाम, जानें निर्माण सामग्री का ताजा रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.