रायपुर

Board Exam : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नोटिस जारी, इस दिन होगा एग्जाम, पासिंग मार्क को लेकर आया नया अपडेट

CG Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल हफ्तेभर के भीतर इसे जारी कर देगा। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 6.04 लाख स्टूडेंट्स ने नामांकन भरा है।

रायपुरDec 21, 2023 / 01:31 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Board Exam : छत्तीसगढ़ में दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च के शुरुआत में हो सकती हैं। इसका टाइम टेबल भी बनकर तैयार है। उम्मीद जताई जा रही है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल हफ्तेभर के भीतर इसे जारी कर देगा। (board exam notification) दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 6.04 लाख स्टूडेंट्स ने नामांकन भरा है। (board exam date) दसवीं की परीक्षा में जहां 3.42 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। वहीं, बारहवीं बोर्ड में 2.62 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। माशिमं 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें

Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव, यात्री बस समेत 7 वाहनों में लगाई आग… BJP नेता की इनोवा में की तोड़फोड़



इसके तहत प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं की फाइल और प्रोजेक्ट 6 महीने तक सुरक्षित रखे जाएंगे। प्रायोगिक-प्रोजेक्ट और थ्योरी परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क जरूरी है। इनके अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे। (cg board exam) गौरतलब है कि कुछ स्कूलों द्वारा समय पर माशिमं को परीक्षा के रेकॉर्ड नहीं भेजे जाते। इससे बोर्ड का काम प्रभावित होता है। ऐसे में परिणाम रोकने पड़ते हैं। (board exam time table) इसे देखते हुए स्कूलों को माशिमं ने 6 माह तक रेकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

पत्नी के रंग के आधार पर तलाक की मांग, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला…



Hindi News / Raipur / Board Exam : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नोटिस जारी, इस दिन होगा एग्जाम, पासिंग मार्क को लेकर आया नया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.