यह भी पढ़ें
Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव, यात्री बस समेत 7 वाहनों में लगाई आग… BJP नेता की इनोवा में की तोड़फोड़
इसके तहत प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं की फाइल और प्रोजेक्ट 6 महीने तक सुरक्षित रखे जाएंगे। प्रायोगिक-प्रोजेक्ट और थ्योरी परीक्षाओं के लिए पासिंग मार्क जरूरी है। इनके अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे। (cg board exam) गौरतलब है कि कुछ स्कूलों द्वारा समय पर माशिमं को परीक्षा के रेकॉर्ड नहीं भेजे जाते। इससे बोर्ड का काम प्रभावित होता है। ऐसे में परिणाम रोकने पड़ते हैं। (board exam time table) इसे देखते हुए स्कूलों को माशिमं ने 6 माह तक रेकॉर्ड रखने के निर्देश दिए हैं।