scriptCG SET 2024 परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में, अभ्यर्थी बोले- व्यापमं की गलती, कोर्ट जाएंगे | Patrika News
रायपुर

CG SET 2024 परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में, अभ्यर्थी बोले- व्यापमं की गलती, कोर्ट जाएंगे

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का परीक्षा 21 जुलाई को हुआ। परीक्षा में व्यापमं की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा में 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में पूछे…

रायपुरJul 22, 2024 / 12:10 pm

चंदू निर्मलकर

CG SET Exam 2024, raipur
CG SET Exam 2024: रविवार को सीजी सेट की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें सामान्य ज्ञान (पेपर-1) के 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में पूछ लिए गए। इससे हिंदी वाले अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। पेपर देकर निकले अभ्यर्थी जितेंद्र महोबिया व अन्य छात्रों ने कहा कि कम्युनिकेशन के 5 सवाल (सवाल नं. 16 से 20) सिर्फ अंग्रेजी में ही क्यों पूछे गए। हिंदी में थे ही नहीं।

CG SET Exam 2024: गलती व्यापमं करे तो भरपाई हम क्यों करें..

CG SET 2024: मैं सोचता हूं कि व्यापमं ने इतनी बड़ी गलती कैसे की होगी। हिंदी वालों को 5 प्रश्नों के अंक बोनस दें या 5 प्रश्न विलोपित किए जाएं। गलती व्यापमं करे तो भरपाई हम क्यों करें। हम न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लेंगे। रविवि लॉ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर वेणुधर रौतिया ने कहा कि हिंदी में सवाल न पूछा जाना व्यापमं की गलती है। इससे छात्रों को नुकसान हुआ है। एग्जाम एक्सपर्ट होरीलाल साहू ने कहा कि व्यापमं को बोनस अंक दिए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, आज से करें आवेदन में सुधार, ये रहा लिंक

CG Vyapam: सवाल नंबर 30 में विरोधाभास

रविवि के असिस्टेंट प्रोफेसर वेणुधर रौतिया ने कहा कि पेपर-1 के सवाल नं. 30 में विरोधाभास है। ऐसे सवालों का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता। ( CG Vyapam ) इसमें कथन पूछा गया है कि कुछ किताबें पेन हैं। कोई भी पेन पेंसिल नहीं। इसके ऑप्शन में सही विकल्प नहीं है, जबकि ऑप्शन 3- कुछ पुस्तकें पेंसिल नहीं हैं, सही हो सकता था।

Hindi News/ Raipur / CG SET 2024 परीक्षा में बड़ी लापरवाही, 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में, अभ्यर्थी बोले- व्यापमं की गलती, कोर्ट जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो