यह भी पढ़ें
Chhattisgarh News: सरकारी जमीन पर 29 साल से चला रहे निजी स्कूल, डीईओ से भी मान्यता प्राप्त… Bear Attacks:तीन ग्रामीणों पर भालू ने किया अचानक हमला
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। करतला निवासी चैतराम यादव, सीपत यादव और नरिहर यादव जंगल से लकड़ी लेने कोटमेर के वनक्षेत्र में गए थे। लकड़ी जमा करने के बाद तीनों एक स्थान पर बैठकर पानी पी रहे थे इस बीच पीछे से तीन भालूओं ने तीनों ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों ने उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भालूओं से संघर्ष किया। दो भालू जंगल की ओर भाग गए जबकि तीसरे भालू ने नरिहर यादव के सिर से मांस को नोंच लिया। यह भी पढ़ें
World Elephant Day: 23 सालों में हाथी नहीं बने साथी, 18 योजनाओं में करोड़ों खर्च के बाद भी 6 सालों में करीब 300 लोगों की मौत…