bell-icon-header
रायपुर

CG News: त्योहारी सीजन में ATM बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग

CG News: शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें ग्राहकों के लिए परेशानी बनने लगे हैं।

रायपुरNov 09, 2023 / 10:33 am

योगेश मिश्रा

CG News: त्योहारी सीजन में एटीएम बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग

रायपुर। CG News: शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैंकों के एटीएम और कैश डिपॉजिट मशीनें ग्राहकों के लिए परेशानी बनने लगे हैं। कोई बंद तो कोई राशि नहीं होने तो कुछ तकनीकी खराबी के कारण अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को अलग-अलग एटीएम पर भटकना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन में नकदी लेन-देन करने के लिए परेशानी और बढ़ गई है। बैंकर्स को काॅल करने पर वे आनलाइन सुविधा का उपयोग करने की बात कहकर टाल देते हैं। बतादें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ ने सभी लीड बैंकर्स की बैठक लेकर एटीएम मशीनें दुरुस्त करने को निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: भोजपुरी फिल्म एक्टर और भाजपा सांसद ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना…


डिपॉजिट मशीन भी नहीं दे रही राहत
शहर में 20 से ज्यादा राष्ट्रीय बैंक के कैस डिपॉजिट मशीनें लगी हैं। अधिकांश डिपॉजिट मशीनें काम नहीं कर रही हैं। कई बार पूरी प्रक्रिया के बाद एंटर नहीं हो रहा है। बैंकों में लंबी कतारों से बचने के लिए लोग डिपॉजिट मशीन का सहारा लेते हैं, लेकिन यहां भी परेशानी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें

CG Diwali 2023: नगर निगम… हर वार्ड में सफाई ठेके पर 3.50 करोड़ से ज्यादा भुगतान, फिर भी अमला नदारद


कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जोर लेकिन मेंटेनेंस में कमजोर
राजधानी के अधिकांश बैंक एटीएम बूथ को दुरूस्त करने कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। एसी तक निकाल चुके हैं। कई एटीएम बूथ में कचरा पसरा रहता है। कई जर्जर अवस्था में हैं। इधर बैंक ग्राहकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जागरूक कर रहा है। शहर के सभी राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के लगभग 200 एटीएम मशीन, ई कार्नर है।
यह भी पढ़ें

CG News: दो हाथी भिड़े, एक के पैर में चोट, चना और गुड़ में मिलाकर दी गई दवाई

रायपुर। जिला पंयायत, सीईओ, अबिनाश मिश्रा ने कहा-
जिन जगहों पर समस्या है, ग्राहक संबंधित शाखा में सूचना दे सकते हैं। सभी बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नकद राशि रखने का आदेश दिया गया है। विभिन्न परिस्थितियों में आम नागरिकों को किल्लत का सामना ना करना पड़े। एटीएम में समय समय पर नगद राशि भरते रहें ताकि ग्राहकों को आहरण करते समय दिक्कतों का सामना ना करना पडे़।

Hindi News / Raipur / CG News: त्योहारी सीजन में ATM बंद, कैश डिपॉजिट मशीनें भी खराब, भटकते रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.