scriptकांग्रेस के धुरंधरों ने दिग्गज मंत्रियों को चटाई धूल, ये रहे भाजपा की हार के कारण | Assembly Result: These are the reason of BJP defeat in CG | Patrika News
रायपुर

कांग्रेस के धुरंधरों ने दिग्गज मंत्रियों को चटाई धूल, ये रहे भाजपा की हार के कारण

मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले डॉ. रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है

रायपुरDec 12, 2018 / 09:42 am

Deepak Sahu

Raman singh

कांग्रेस के धुरंधरों ने दिग्गज मंत्रियों को चटाई धूल, ये रहे भाजपा की हार के कारण

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार 15 साल तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने वाले डॉ. रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। जीत-हार की स्थिति स्पष्ट होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मेरे नेतृत्त्व में यह चुनाव लड़ा गया था, इसलिए हार की नैतिक जवाबदारी लेता हूं।
इस विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का सम्मान करते हैं। जनता का जनादेश कांग्रेस के पक्ष में आया है, कांग्रेस अब जनता से किए वादों को निभाए। रमन सिंह ने कहा कि 15 साल तक जनता से मुझे प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया, यह मेरा सौभाग्य है। हमने जो बेस्ट हो सकता है, वो करने का काम किया। अब हम विपक्ष में सशक्त भूमिका निभाएंगे।

कांग्रेस के इन धुरंधरों ने आठ दिग्गज मंत्रियों को चटाई धूल

विधानसभाकांग्रेसवोटभाजपा
बिलासपुरशैलेष पांडेय11221 वोट से जीतेअमर अग्रवाल
रायपुर पश्चिमविकास उपाध्याय12212 वोट से जीतेराजेश मूणत
भिलाई नगरदेवेंद्र नगर2849 वोट से जीतेप्रेम प्रकाश पांडेय
प्रतापपुरडॉ प्रेमसाय सिंह44105 वोट से जीतेरामसेवक पैकरा
नवागढ़गुरुदयाल बंजारे33200 वोट से जीतेदयालदास बघेल
नारायणपुरचन्दन कश्यप2647 वोट से जीतेकेदार कश्यप
बीजापुरविक्रम मंडावी21584 वोट से जीतेमहेश गागड़ा
बैकुंठपुरअम्बिका सिंहदेव5339 वोट से जीतेभैयालाल राजवाड़े


तीन मंत्री ही बचा पाए अपनी सीट

विधानसभाभाजपावोटकांग्रेस
रायपुर दक्षिणबृजमोहन अग्रवाल17496 वोट से जीतेकन्हैया अग्रवाल
कुरुदअजय चंद्राकर12317 वोट से जीतेनीलम चंद्राकर
मुंगेलीपुन्नूलाल मोहले7856 वोट से जीतेराकेश पात्रे

भाजपा की हार के कारण
– विकास कार्य के बाद भी जनता के मन में नाराजगी
– शास. कर्मचारियों की मांगों को समय पर पूरा नहीं करना
– लगातार मंत्री रहने के कारण भ्रष्टाचार के आरोप
– जनता के मन में बदलाव की बयार और असंतोष
– किसानों और आदिवासी समाज की नाराजगी

कांग्रेस की जीत के कारण
– क्षेत्र में जनता के बीच लगातार संपर्क में रहना
– किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा होना
– जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन
– जनता तक अपनी बात पहुंचाने में सफल होना
– बेरोजगारी की वजह से युवाओंं में नाराजगी

Hindi News / Raipur / कांग्रेस के धुरंधरों ने दिग्गज मंत्रियों को चटाई धूल, ये रहे भाजपा की हार के कारण

ट्रेंडिंग वीडियो