छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद तिर्की अपने मूल कैडर मध्य प्रदेश चले गए
रायपुर•May 02, 2020 / 09:23 pm•
Anupam Rajvaidya
रायपुर कलेक्टर रहे अजय तिर्की को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव का जिम्मा
रायपुर. मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय तिर्की ने नई दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) में सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया है। बता दें कि अजय तिर्की छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य गठन के समय 29 जून से 18 दिसम्बर 2000 तक रायपुर के कलेक्टर (Raipur Collector) रह चुके हैं।
अजय तिर्की (Ajay Tirkey) सचिव (WCD Secretary) का पदभार संभालने से पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (WCD) में ही विशेष सचिव का पद संभाल रहे थे। उन्होंने वर्ष 2017 में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया। वह वर्ष 2004 से वर्ष 2009 तक रक्षा मंत्रालय में निदेशक और संयुक्त सचिव के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे हैं।
अजय तिर्की वर्ष 2015 से वर्ष 2017 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल (Governor MP) के प्रधान सचिव रहे। उन्हें होम कैडर में अपनी नियुक्तियों में चिकित्सा शिक्षा, श्रम एवं रोजगार तथा ग्रामीण विकास के विभागों (पोर्टफोलियो) को संभालने का व्यापक अनुभव है। वह राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड Markfed) मध्य प्रदेश के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं। इससे पहले वह सीधी (Sidhi), होशंगाबाद (Hoshangabad) और रायपुर (Raipur) के जिला कलेक्टर (DM) थे। इसके अलावा, उन्होंने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के एक अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया है।
इसे भी पढ़ें…दूरदर्शन पर सप्ताह में दो दिन दिखाई जाए छत्तीसगढ़ी फिल्म
Hindi News / Raipur / रायपुर कलेक्टर रहे अजय तिर्की को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव का जिम्मा