bell-icon-header
रायपुर

CG Hockey Players: 23 साल बाद आवासीय अकादमी की सौगात, 40 बालिका हॉकी खिलाडिय़ों को मिला प्रवेश

CG Hockey Players: रायपुर में प्रदेशभर की बालिका हॉकी खिलाडिय़ों को अलग राज्य बनने के 23 साल बाद राजधानी में आवासीय अकादमी की सौगात मिली है। वही बता दे कि 40 बालिका खिलाडिय़ों को प्रवेश मिला है।

रायपुरAug 24, 2024 / 12:16 pm

Shradha Jaiswal

CG Hockey Players: 23 साल बाद आवासीय अकादमी की सौगात, 40 बालिका हॉकी खिलाडिय़ों को मिला प्रवेश छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में प्रदेशभर की बालिका हॉकी खिलाडिय़ों को अलग राज्य बनने के 23 साल बाद राजधानी में आवासीय अकादमी की सौगात मिली है। रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू किए गए इस अकादमी में वर्तमान में 40 बालिका खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया गया है। इसमें प्रदेशभर की खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं।
आवासीय अकादमी में खिलाडिय़ों चयन के लिए गत दिनों चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें खिलाडिय़ों का एबिलिटी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, स्पोटर्स स्किल टेस्ट और मेंटल एबिलिटी टेस्ट लिए गए थे। इसके बाद मेरिट के आधार पर खिलाडिय़ों के नाम का चयन किया गया है। 40 चयनित खिलाडिय़ों में से 37 बालिकाओं ने आवासीय अकादमी में प्रवेश प्राप्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें

IPL-2024 में छत्तीसगढ़ के 3 क्रिकेटर पहली बार दिखाएंगे जलवा, जानें किस टीम ने कितने में खरीदा

CG Hockey Team: इस टीम ने किया चयन

खिलाडिय़ों का चयन खेल संचालनालय स्तर की गठित कमेटी के द्वारा किया गया है। चयन समिति में सहायक संचालक व पूर्व हॉकी खिलाड़ी विलियम लकड़ा, वरिष्ठ एनआईएस प्रशिक्षक रश्मि संध्या और वरिष्ठ प्रशिक्षक राकेश टोप्पो शामिल रहे।

रायपुर जिले के 5 खिलाडिय़ों के नाम शामिल

आवासीय अकादमी के लिए 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका खिलाडिय़ों को चयनित किया गया। इसमें रायपुर जिले की 5, सरगुजा की 7, दुर्ग की 3, राजनांदगांव की 2, कोरबा की 4 बालिका, बेमेतरा की 3 धमतरी की 5, बालोद 3 और बस्तर की 3 खिलाडिय़ों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार अन्य राज्य ग्वालियर की भी 5 खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया गया है।

ये सुविधाएं दी जाएंगी

निशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक सुविधा, परिधान, प्लेइंग किट, दुर्घटना बीमा और प्रतियोगिताओं में सहभागिता आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आवासीय खेल अकादमी के खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा।

इन खिलाडिय़ों ने बनाई जगह

शैली सोनी, काव्या सिंह ठाकुर, कृतिका शर्मा, समृद्धि यादव, श्रेया देवांगन, ममता ढीवर, रश्मि निषाद, खुशी छाकर, योगिता मेरावी, सुमन धु्रव, जिज्ञासा यादव, नंदिता शर्मा, अनुष्का श्रेयस, नम्रता नायक,मीना मरकाम, कंचन मेरावी, अन्नु टंडन, देविका धु्रव, ज्योति वर्मा, सावित्री सागर, प्रतिमा कोलियारा, महेश्वरी नायक, सालोम लाल, दिलेश्वरी धु्रव, नेहा धु्रव, दीपांशी सेन, नंदनी खुट, हेमकला निषाद, निषा साहू, हर्षिता साहू, सुनैना राठौर, नीलम लोहले, तनुष्का यादव, गरिमा यादव, दिव्यानी नेताम, निकिता महंत और योगिता सोनी।

Hindi News / Raipur / CG Hockey Players: 23 साल बाद आवासीय अकादमी की सौगात, 40 बालिका हॉकी खिलाडिय़ों को मिला प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.