scriptCG Education: बीएड की 850 और डीएलएड 570 सीटें खाली, 16 दिसंबर तक प्रवेश के लिए मौका | 850 B.Ed and 570 D.El.Ed seats vacant | Patrika News
रायपुर

CG Education: बीएड की 850 और डीएलएड 570 सीटें खाली, 16 दिसंबर तक प्रवेश के लिए मौका

CG Education: छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने डीएलएड, बीएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतिम मौका देने का फैसला किया है।

रायपुरDec 08, 2024 / 07:30 am

Love Sonkar

CG Education

CG Education

CG Education: डीएलएड, बीएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम की 14 से ज्यादा सीटें तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी खाली है। इसीलिए छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने डीएलएड, बीएड, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतिम मौका देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें

CG Education: छत्तीसगढ़ में 8वीं तक फेल नहीं करने का नियम अब खत्म, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व के चरणों में प्रवेश नहीं लिया है, वे नि:शुल्क और जो पहली बार पंजीयन कर रहे होंगे, वे निर्धारित राशि के शुल्क के साथ किसी महाविद्यालय व संस्था का 7 दिसंबर से ऑनलाइन विकल्प दर्ज कर सकते हैं। विकल्प दर्ज करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है।
अंतिम चरण की प्रथम सूची का प्रकाशन 12 दिसंबर को किया जाएगा। महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। द्वितीय सूची का प्रकाशन 19 दिसंबर को जारी की जाएगी। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 22 दिसंबर 5 बजे तक होगी। अंतिम सूची की प्रकाशन 23 दिसंबर और अंतिम प्रवेश की तिथि 24 दिसंबर शाम 5 बजे तक होगी।
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एससीईआरटी रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। उल्लेखनीय है कि तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी डीएलएड की 570, बीएड की 850, बीएबीएड और बीएससीबीएड पाठ्यक्रम की 37 सीटें खाली हैं।

Hindi News / Raipur / CG Education: बीएड की 850 और डीएलएड 570 सीटें खाली, 16 दिसंबर तक प्रवेश के लिए मौका

ट्रेंडिंग वीडियो