bell-icon-header
रायपुर

भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए लागू होगा 58 प्रतिशत आरक्षण, देखें ट्वीट

Bhupesh Cabinet Metting : सीएम निवास कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसले लिए। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

रायपुरAug 07, 2023 / 01:00 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर। Bhupesh Cabinet Metting : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम निवास कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसले लिए। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। लिखा- मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1688441971457622016?ref_src=twsrc%5Etfw
देखें महत्वपूर्ण फैसले

Bhupesh Cabinet Metting : मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राज्य शासन की ओर से दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश दिनांक एक मई 2023 के अंतर्गत राज्य में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अनुसार नियुक्ति/चयन प्रक्रियाओं को जारी रखने हेतु अंतरिम राहत प्रदान की गई है। इस अंतरिम आदेश के अनुरूप ही, अंतरिम तौर पर, मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया है।

Hindi News / Raipur / भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए लागू होगा 58 प्रतिशत आरक्षण, देखें ट्वीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.