scriptस्ट्रांग रूम की बिजली 4 घंटे गुल, CCTV भी बंद, EVM की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल | 4 Hour Electricity off in Strong room in baikunthpur Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

स्ट्रांग रूम की बिजली 4 घंटे गुल, CCTV भी बंद, EVM की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

स्ट्रांगरूम की पहरेदारी करने वाले कांग्रेसियों ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खडे कर दिए हैं

रायपुरDec 03, 2018 / 09:05 am

Deepak Sahu

EVM Strong room

स्ट्रांग रूम की बिजली 4 घंटे गुल, CCTV भी बंद, EVM की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

बैकुंठपुर. प्रदेश भर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्ष की शिकायतों के बीच शनिवार को रामानुज हायर सेकेंड्री बैकुंठपुर स्थित स्ट्रांगरूम की 4 घंटे बिजली गुल होने और सीसीटीवी कैमरे के बंद होने का गंभीर मामला सामने आया है।
स्ट्रांगरूम की पहरेदारी के लिए तैनात कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत के बाद भरतपुर सोनहत के रिटर्निंग ऑफिसर व बैकुंठपुर एसडीएम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इधर गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने भी रविवार से स्ट्रांगरूम के सामने टेंट लगाकर रखवाली करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्ट्रांगरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया था।
EVM Strong room
स्ट्रांगरूम की पहरेदारी करने वाले कांग्रेसियों ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खडे कर दिए थे। वहीं कांग्रेस के भरतपुर सोनहत प्रत्याशी गुलाब कमरो मौके पर पहुंचे और प्रशासन से सवाल जवाब किया। इस दौरान स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में लगे फोर्स के अधिकारियों मेें भी सीसीटीवी बंद होने को लेकर उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई थी।
कांग्रेस प्रत्याशी कमरो का कहना है कि इस संवेदनशील मामले में 4 घंटे तक सीसीटीवी बंद होना किसी साजिश की ओर इशारा करता है। प्रशासन सीसीटीवी फुटेज उजागर करें, जिससे सही जानकारी सबको मिल सकेगी। सीसीटीवी कैमरे बंद करने के पीछे कौन है, इसका खुलासा होना जरूरी है।

पुताई के चलते बंद हो गया था सीसीटीवी
कांग्रेस प्रत्याशी कमरों की शिकायत के बाद दूसरे दिन रविवार को भरतपुर सोनहत रिटर्निंग अधिकारी आरए कुरुवंशी, एसडीएम बैकुंठपुर पीवी खेस्स स्ट्रांग रूम पहुंचे और सुरक्षा अधिकारी सहित स्ट्रांगरूम के आसपास रंगरोगन करने वाले मजदूरों से जानकारी ली। कांग्रेस प्रत्याशी कमरो ने बताया, स्ट्रांगरूम के आसपास पुताई करते हुए किसी मजदूर के हाथ से सीसीटीवी बंद होने की जानकारी मिली है।

Hindi News / Raipur / स्ट्रांग रूम की बिजली 4 घंटे गुल, CCTV भी बंद, EVM की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो