Raipur News : छत्तीसगढ़ के
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिसंबर को राजधानी रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 334 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपा। साथ ही जिला सहकारी बैंक व अपेक्स बैंक की नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ (Virtual Inauguration) किया। सीएम साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ (Viksit Chhattisgarh) बनाने में सहकारिता की भी बड़ी भूमिका होगी और इसमें आप सभी का योगदान अग्रणी रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर भय या संशय नहीं होना चाहिए, अब किसान व मजदूर के बेटे-बेटियों की प्रतिभा को सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित सहकारिता आयुक्त कुलदीप शर्मा, प्रबंध संचालक केएन कांडे और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।