scriptIAS News: 33 IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, कौन किस जिले के लिए नियुक्त किए, देखें नाम | 33 IAS officers of Chhattisgarh appointed as secretaries in charge for districts | Patrika News
रायपुर

IAS News: 33 IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, कौन किस जिले के लिए नियुक्त किए, देखें नाम

IAS News: संबंधित जिले के प्रभारी सचिव हर कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपने भ्रमण के संबंध में…

रायपुरDec 10, 2024 / 03:43 pm

चंदू निर्मलकर

CG IAS News
IAS News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए 33 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। जिसके तहत संबंधित जिले के प्रभारी सचिव हर कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अपने भ्रमण के संबंध में एक संक्षिप्त टीप प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

IAS News: कौन किस जिले के लिए नियुक्त देखें..

सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले को धमतरी जिला का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा को रायपुर, मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर जिला, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को महासमुंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, यहां देखें किसका कहां से है कनेक्शन

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को जांजगीर चांपा, सचिव रोहित यादव को कोरबा, सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को बस्तर, सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सचिव अविनाश चंपावत को राजनांदगांव, सचिव प्रसन्ना आर. को कबीरधाम, सचिव अम्बलगन पी. को जशपुर, सचिव आर शंगीता को सारंगढ़- बिलाईगढ़, सचिव रजत कुमार को रायगढ़, सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर, सचिव एस. प्रकाश को कोरिया, सचिव अंकित आनंद को बालोद, सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को बेमेतरा, सचिव भुवनेश यादव को सूरजपुर, सचिव एस. भारतीदासन को मुंगेली जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर में इन्हें मिली जिम्मेदारी

सचिव शम्मी आबिदी को कांकेर, सचिव हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, सचिव मो. कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, सचिव यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज, सचिव भीम सिंह को कोण्डागांव, सचिव शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा को सुकमा, आयुक्त किरण कौशल को सक्ती, संचालक सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा, संचालक सुनील कुमार जैन को सरगुजा, विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, विशेष सचिव सारांश मित्तर को बीजापुर और प्रबंध संचालक रमेश कुमार शर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Raipur / IAS News: 33 IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, कौन किस जिले के लिए नियुक्त किए, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो