यह भी पढ़ें
CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर
CG Liquor scam: ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया-
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किए गए चालान में दोनों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। वहीं, कोयला घोटाले में जेल भेजे गए सूर्यकांत तिवारी के बड़े भाई और रजनीकांत तिवारी को 29 अगस्त की शाम को गिरफ्तार करने के बाद ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की अदालत में शुक्रवार को पेश किया। इस दौरान उपसंचालक अभियोजन मिथिलेश शर्मा ने अदालत को बताया की रजनीकांत तिवारी की पिछले काफी समय से तलाश की जा रही थी। उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। उपस्थिति दर्ज करने और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गिरफ्तार कर पूछताछ करने 13 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इसकी अवधि पूरी होने के पर 12 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं इसी प्रकरण में पूछताछ करने के बाद मनीष उपाध्याय को अदालत में पेश करने के बाद 12 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है।