script145 लाख टन धान की खरीदी के साथ छत्तीसगढ़ में बना नया रिकॉर्ड, फाइनल रिपोर्ट आज-कल | 145 lakh tonnes of paddy purchased in 96 days | Patrika News
रायपुर

145 लाख टन धान की खरीदी के साथ छत्तीसगढ़ में बना नया रिकॉर्ड, फाइनल रिपोर्ट आज-कल

CG Paddy Purchase: उपार्जित धान की यह मात्रा बीते खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में क्रय किए गए 107.53 लाख मीट्रिक टन से 37.39 लाख मीट्रिक टन अधिक है। राज्य में इस साल धान खरीदी का यह नया रेकॉर्ड कायम हुआ है..

रायपुरFeb 05, 2024 / 01:26 pm

चंदू निर्मलकर

paddy_purchase.jpg
CG Paddy Purchase: राज्य में किसानों से बीते 96 दिनों से समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी का सिलसिला रविवार को थम गया। समर्थन मूल्य पर 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की रेकॉर्ड खरीदी हुई है। उपार्जित धान की यह मात्रा बीते खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में क्रय किए गए 107.53 लाख मीट्रिक टन से 37.39 लाख मीट्रिक टन अधिक है। राज्य में इस साल धान खरीदी का यह नया रेकॉर्ड कायम हुआ है, जबकि अभी अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है।
यह भी पढ़ें

IPS reshuffle: चुनावी रण सजने के पहले कुछ IPS अफसरों की भूमिका महत्वपूर्ण, समझिए पांच बिंदुओं में



राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला 1 नवम्बर 2023 से शुरू हुआ था। चालू खरीफ विपणन वर्ष में धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों की मांग और उनकी परेशानियों को देखते हुए धान खरीदी की अवधि 31 जनवरी से बढ़ाकर 4 फरवरी कर दी थी। इसका फायदा राज्य के ऐसे किसानों को मिला है, जो 31 जनवरी तक कतिपय कारणों से अपना धान नहीं बेच पाए थे।
यह भी पढ़ें

CG Mahtari Vandan Yojana: आज से शुरू होगी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन, जानें कैसे करें अप्लाई…

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले से 19 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं और उन्होंने एक फरवरी से लेकर 4 फरवरी के मध्य समर्थन मूल्य पर 2.69 लाख टन धान बेचा है।

Hindi News/ Raipur / 145 लाख टन धान की खरीदी के साथ छत्तीसगढ़ में बना नया रिकॉर्ड, फाइनल रिपोर्ट आज-कल

ट्रेंडिंग वीडियो