यह भी पढ़ेंः Weather News : नौतपा आज से… जितना तपेगा सूर्य, उतनी अच्छी बारिश, क्यों ऐसा कहते हैं लोग, जानें Khelo India training centers in CG : एमओयू में खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और साई के क्षेत्रीय निदेशक विष्णु सुधाकर ने हस्ताक्षर किए। सभी जिलों में सेंटर संचालित करने के लिए 10 लाख रुपए की मदद साई से मिलेगी। बता दें कि अब तक प्रदेश कुल 24 सेंटर को मंजूरी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ेंः Millets Food: परदेसियों को भा रहा मिलेट्स का स्वाद, होटल के मेन्यू में शामिल किया डिश Khelo India training centers in CG : प्रथम चरण में नारायणपुर में मलखंभ, बीजापुर में तीरंदाजी, शिवतराई (बिलासपुर) में तीरंदाजी, गरियाबंद में वॉलीबाल, सरगुजा में फुटबॉल, जशपुर और राजनांदगांव में हॉकी खेल की खेलो इंडिया सेंटर को मंजूरी मिली थी, जहां सेंटर शुरू हो चुके हैं और राशि भी जारी की जा चुकी है।