scriptTrain Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ने वाली हैं टेंशन, इस महीने 22 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए | Train Cancelled: Tension of passengers is going to increase again | Patrika News
रायगढ़

Train Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ने वाली हैं टेंशन, इस महीने 22 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए

Train Cancelled: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य शुरू होने वाला है।

रायगढ़Nov 26, 2023 / 05:58 pm

चंदू निर्मलकर

Train Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ने वाली हैं टेंशन, इस महीने 22 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए

Train Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ने वाली हैं टेंशन, इस महीने 22 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए

रयगढ़। Train Cancelled: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य शुरू होने वाला है। जिससे रेलवे द्वारा खेद व्यक्त करते हुए इस रुट के 18 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। जिसमें गोडंवाना एक्सप्रेस जनवरी-फरवरी में 22 दिनों तक रद्द रहेगी। इसके अलावा उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट और नियंत्रित होकर चलेगी। ऐसे में यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पडे़गा।
यह भी पढ़ें

आबंटन के अभाव में खंडहर हो गई दुकानें, शटर हो गए गायब और दीवार धंसी…



रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य 27 नवम्बर से 23 मार्च 2024 तक चलेगी। इसके पूरा होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी जाएगी।
रेलवे ने रायगढ़ और प्रदेश से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा कुछ गाड़ियों को डायवर्ट और विलंब से चलाने की योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार अगले साल जनवरी माह में 19,20, 23, 26, 27, 30 व फरवरी माह के 02 व 03 तारीक को ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुुड एक्सप्रेस रर्द रहेगी, इसके साथ अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस जनवरी माह के 21, 24, 28 व 31 को तथा फरवरी माह के 03, 04 व 07 को रद्द रहेगी। इसके साथ ही 24,25, 26, 27, 29 व 31 जनवरी तथा 01,02, 03, 05,07 फरवरी को रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी, साथ ही निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

कपड़े में लिपटी हुई मिली एक महिला और बच्चे की लाश, जानिए पूरा मामला…



परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने

उत्कल एक्सप्रेस नवंबर माह से ही परिवर्तित मार्ग से चल रही है, जो 25,26 नवंबर, 27जनवरी व 03 फरवरी को पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस आगरा, मिटावल-मुर्जा, मेरठ सिटी होकर चलेगी। इसके साथ ही 27, 28 नंवबर, 29 जनवरी व 05 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश -पूरी मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल आगरा होकर चलगी। इसके साथ ही ऋषिकेश-पुरी 29 दिसंबर व 2 जनवरी को अझई स्टेशन में 55 मिनट नियंत्रित रहेगी। साथ ही 19 से 22 एवं 24, 25 व 28 जनवरी को 60 मिनट नियंत्रित होगी। वहीं 23, 26 व 27 जनवरी को 115 मिनट अझई स्टेशन में नियंत्रित होगी, जिससे इन दिनों को लेट से अपने गंतब्य तक पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : किसकी जीत.. किसकी हार.. छत्तीसगढ़ में इस बार किसकी सरकार? वोटरों का हर चुनाव में बदलता रहता है मन और मत

टाटा-इतवारी दो दिन रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से 25 नवंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली 18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंदबोस इतवारी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जिसके चलते पेयरिंग रैक की अनुपलब्धता होने के कारण अब 27 नवंबर को नेताजी सुभाष चंद बोस इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ऐसे में अब इन दो दिन तक इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News/ Raigarh / Train Cancelled: रेल यात्रियों की फिर बढ़ने वाली हैं टेंशन, इस महीने 22 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखिए

ट्रेंडिंग वीडियो