scriptRaigarh Crime News: 2 ट्रक और 2 कार में लोड कर ले जा रहे थे ऐसी चीज… देखकर पुलिस के उड़ गए होश | Raigarh Crime News: carrying things in 2 trucks 2 car | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Crime News: 2 ट्रक और 2 कार में लोड कर ले जा रहे थे ऐसी चीज… देखकर पुलिस के उड़ गए होश

Raigarh Crime News: पुलिस ने दो ट्रक व दो माजदा में लोड 43 टन अवैध कबाड़ को जब्त किया है। जब्त किए कबाड़ की कीमत करीब 9 लाख 46 हजार रुपए आंकी गई है।

रायगढ़Jun 27, 2024 / 04:43 pm

Kanakdurga jha

Raigarh Crime News
Raigarh Crime News: पूंजीपथरा पुलिस ने दो ट्रक व दो माजदा में लोड 43 टन अवैध कबाड़ को जब्त किया है। जब्त किए कबाड़ की कीमत करीब 9 लाख 46 हजार रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने चारों वाहन के चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को पूंजीपथरा पुलिस टीम गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई।
वहीं पुलिस ने जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ जब्त किया। इसकी कीमत 3 लाख 52 हजार रुपए है। वहीं वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ जब्त किया, जिसकी कीमत 2 लाख 86 हजार रुपए है। इसी प्रकार गेरवानी चौक पर वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़ जब्त किया। जब्त किए गए कबाड़ की कीमत 1 लाख 76 हजार रुपए है।
यह भी पढ़ें

Korba Crime News: गले में चाकू रखकर बोला – दारु पीने के लिए पैसे दे वरना….

वहीं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 ए.आर. 1693 में 6 टन कबाड़ जब्त किया, जब्त किए गए कबाड़ की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है। इस प्रकार चारों वाहन से कुल 43.51 टन कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 9 लाख 46 हजार रुपए है। वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा पुलिस ने धारा 41 (1-4) सीआरपीसी 379 आईपीसी के तहत कार्रवाई की। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान शामिल थे।

गवाहों को धमका रहे थे आरोपी चालक

थाना से निकलने के बाद वाहन चालकों द्वारा कार्रवाई को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्रवाई कराए हो कह कर गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए शांति भंग की अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107, 116 (3) के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News/ Raigarh / Raigarh Crime News: 2 ट्रक और 2 कार में लोड कर ले जा रहे थे ऐसी चीज… देखकर पुलिस के उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो