bell-icon-header
रायगढ़

CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: राज्य सरकार की बड़ी पहल, अब मजदूर के बच्चे भी बन सकेंगे अफसर, मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग…

CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: श्रमिकों के बच्चों के लिए राज्य सरकार की यह बड़ी पहल है कि अब हर मजदूर का बच्चा अपना सपना साकार कर सकेगा। इन बच्चों के लिए जल्द ही नि:शुल्क कोचिंग शुरू की जाएगी।

रायगढ़Aug 18, 2024 / 02:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना (CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana) मुख्य रूप से संचालित है। पात्रता मंडल में पंजीकृत श्रमिक की एक वर्ष की नियमित सदस्यता होना आवश्यक है योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक अथवा उनके प्रथम दो संतानों को ही योजना का लाभ देय होगा।
यह भी पढ़ें

CG Strike: हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सुविधा, बंद करना पड़ा ओपीडी काउंटर, डॉक्टरों को ढूंढते रहे मरीज

CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: बच्चों को दिया जाएगा नि:शुल्क कोचिंग

देय लाभ मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुरूप प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे-पीएससी (लोक सेवा आयोग), सीजी व्यापम व्यावसायिक परीक्षा मंडल, एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग), आईबीपीएस (बैंकिंग), रेलवे, पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चयनित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से नि:शुल्क कोचिंग प्रदान किया जाना है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: बीजेपी नेता को धमकाते हुए जवान ने लोड की राइफल, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

श्रमिक पंजीयन के लिए मुख्य दस्तावेज

CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 69,766 मजदूरों का पंजीयन हुआ है एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 70,244 मजदूरों का पंजीयन हुआ है। श्रमिक पंजीयन के लिए मुख्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, लाईव फोटो, निर्माण श्रमिक के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र एवं स्वयं का मोबाईल नंबर आवश्यक है।

Hindi News / Raigarh / CG Nishulk Coaching Sahayata Yojana: राज्य सरकार की बड़ी पहल, अब मजदूर के बच्चे भी बन सकेंगे अफसर, मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.