scriptCG Job Alert: छत्तीसगढ़ में नौकरी की बारिश, यहां लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप…बंपर पदों पर होगी भर्ती | Job Alert: Placement cap on 25th July, recruitment on 95 posts | Patrika News
रायगढ़

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ में नौकरी की बारिश, यहां लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप…बंपर पदों पर होगी भर्ती

Job Vacancy 2024: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 25 जुलाई 2024 को प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त 95 पदों पर भर्ती की जाएगी।

रायगढ़Jul 24, 2024 / 07:33 am

Khyati Parihar

CG Job
Job Update News 2024: रायगढ़ में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 25 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त 95 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैप में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Job News: 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अटकी भर्ती, 6300 से ज्यादा पद खाली….युवा परेशान

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मे. अदानी पावर लिमिटेड रायगढ़ में अप्रेन्टिस, मे.चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि.रायगढ़ द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, मे. जुबीलिऐंट फूड (डोमिनोस) वर्क्स लि.रायगढ़ द्वारा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव तथा मे.रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड रायगढ़ द्वारा होम सेल्स ऑफिसर, जियो फाईबर इंजीनियर, जियो फाईबर एसोसिएट, एयर फाईबर इंजीनियर तथा जियो डिवाइस सेल्स स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Raigarh / CG Job Alert: छत्तीसगढ़ में नौकरी की बारिश, यहां लगने जा रहा है प्लेसमेंट कैंप…बंपर पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो