bell-icon-header
रायगढ़

CG News: NH किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहन दे रहे हैं हादसों को न्योता

CG News: रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग हो या रायगढ़-खरसिया एनएच हो, यहां दिन हो या रात सड़क किनारे कतारबद्ध तरीके से भारी वाहन के चालकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर दी जा रही है।

रायगढ़Nov 07, 2023 / 12:45 pm

योगेश मिश्रा

CG News: NH किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहन दे रहे हैं हादसों को न्योता

रायगढ़। CG News: रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग हो या रायगढ़-खरसिया एनएच हो, यहां दिन हो या रात सड़क किनारे कतारबद्ध तरीके से भारी वाहन के चालकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर दी जा रही है। उसके बाद जो सड़कें बचती है उसमें तेजी से अन्य वाहनों की रेलम-पेल लगी रहती है। ऐसे में छोटे वाहन चालक व स्कूल जाने वाले बच्चों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक बच्चे सकुशल वापस नहीं लौट जाते, तब तक उनकी चिंता बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : Decision: बीमा कंपनी को 1288000 रुपए भुगतान करने का आदेश

इसके बाद भी इन वाहन चालकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। साथ ही रात के समय भी ये वाहन चालक बगैर लाइट जलाए खड़ी करते हैं। रात में सफर करने वाले बाइक चालक व कार चालक सामने से वाहन आते ही अनियंत्रित होकर खड़े वाहनों से जाकर टकरा जा रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान चली जा रही है तो कई लोग अस्पताल के बेड में महिनों उपचार कराने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं देखा जाए तो इन दिनों शहर से लगे कबीर चौक से लेकर कोड़ातराई तक सड़क किनारे दर्जनों गांव है। जहां बहुत सारे स्कूल भी संचालित हैं। सुबह से ही बच्चे पैदल व साइकल से आना-जाना शुरू कर देते हैं, लेकिन इस मार्ग पर दोनों तरफ भारी वाहनों के खड़े होने के कारण इन बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रायगढ़-खरसिया एनएच-49 की भी यही स्थिति है। इस मार्ग के दोनों तरफ हमेशा वाहनों की कतार लगी रहती है।
यह भी पढ़ें : CG Diwali 2023: इस बार छह दिन की रहेगी दीपावली की उमंग, उत्साह और उल्लास

यह कहते हैं लोग

इस संबंध में ग्रामीणों की मानें तो रायगढ़-सारंगढ़ एनएच पर कई बार हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी न चाहते हुए भी बच्चों को पैदल या साइकिल से स्कूल भेजना पड़ता है, लेकिन बेतरतीब खड़े वाहनों के बीच से इनको गुजरना काफी मुश्किल होता है। सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं और उसी में तेज गति से अन्य वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है, जिससे हमेशा हादसों का भय सताते रहता है।
यह भी पढ़ें : CG News: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, वेटिंग लिस्ट 190 के पार, छठ तक कई ट्रेनों में नो-रूम

Hindi News / Raigarh / CG News: NH किनारे बेतरतीब खड़े भारी वाहन दे रहे हैं हादसों को न्योता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.