scriptरद्दा बनवाने की गुहार लेकर छत्तीसगढ़ भजन गायक पहुंचा मॉ के द्वार | Chhattisgarh bhajan singer reached Ma's door by requesting to get scra | Patrika News
रायगढ़

रद्दा बनवाने की गुहार लेकर छत्तीसगढ़ भजन गायक पहुंचा मॉ के द्वार

रद्दा की मांग को लेकर बनाया भजन

रायगढ़Sep 30, 2022 / 07:19 pm

DURGA PRASAD SWARNKAR

रद्दा बनवाने की गुहार लेकर छत्तीसगढ़ भजन गायक पहुंचा मॉ के द्वार

रद्दा की मांग को लेकर बनाया भजन

रायगढ़। जिले के जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर प्रशासन से मांग करते हुए लोग इतन थक चुके हैं कि अब सड़कों की समस्या को दूर करने के लिए देवी मॉ से गुहार लगा रहे हैं। जिले के बदहाल रद्दा को बनवाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ी भजन गायक राकेश वर्मा गीत गाते हुए बंजारी धाम पहुंचे। जहां भजन गाकर कर्ण नापते हुए सड़कों के बदहाली की समस्या को दूर करने के लिए मॉ बंजारी से मांग किया गया।
वैसे तो देखा जाए तो जिले में ऐसा कोई भी मार्ग नहीं है जिसकी स्थिति अच्छी कह सकें। इन सड़कों की बदहाली को लेकर समय-समय पर कई अनाखें प्रदर्शन भी किए गए हैं। कभी सड़क के गड्ढों में धान का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया तो कभी कुछ दूरी की सड़कों को श्रमदान से चलने लायक बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा अभी हाल ही में भेंट वार्ता कार्यक्रम के तहत आए सीएम के सामने भी सड़क के बदहाली की बात सामने आई। इसके बाद भी लोगों के लिए सड़क की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थ्िित में स्थानीय छत्तीसगढ़ी भजन गायक राकेश वर्मा ने बदहाल सड़क की स्थिति सुधारने की मांग मॉ बंजारी से करते हुए एक भजन तैयार किया और उक्त भजन गायन करते हुए बकायदा कर्ण नापते हुए मंदिर में पहुंचकर मॉ की पूजा-अर्चना की। मॉ बंजारी से जिले के सड़कों की बदहाली को ठीक कराने की मांग की गई।
पेंचवर्क तक नहीं हो पाया
बारिश के पहले ही सड़कों के बदहाली को लेकर मरम्मत की मांग आती रही लेकिन आश्चर्य की बात है कि बारिश के पहले तो पेंचवर्क नहीं हुआ पूरा बारिश निकल गया अब तक पेंचवर्क का नए निर्माण दोनो का पता नहीं है।
कई मार्गो में आवागमन हो गया बंद
रायगढ़ से पूंजीपत्थरा-घरघोड़ा मार्ग तो इतना जर्जर हो गया है कि लोग इस मार्ग में आवागमन तक बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं इन मार्गो की स्थिति को लेकर बस ऑपरेटर भी बसों का परिचालन बंद कर रखे हैं जिसके कारण आम जनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Raigarh / रद्दा बनवाने की गुहार लेकर छत्तीसगढ़ भजन गायक पहुंचा मॉ के द्वार

ट्रेंडिंग वीडियो