bell-icon-header
रायगढ़

CG Weather Update: भारी बारिश से केलो डैम लबालब, खोले गए 4 गेट, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी की अपील

CG Weather Update: पानी का बहाव तेज होने से लोगों को नदी में नहाने या किसी अन्य प्रयोजन से नहीं उतरने की अपील की है…

रायगढ़Jul 31, 2024 / 06:27 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं प्रदेश के सभी प्रमुख बाधों में पानी का जलस्तर खतरे के निशान पर है। जिसके बाद अब गेट खोले जा रहा रहे है। इधर रायगढ़ में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते केलो डैम (Chhattisgarh Monsoon Update) से जल निकासी के लिए 4 गेट खोले हैं।

CG Weather Update: परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी

CG Weather Update: इस बारे में जानकारी देते हुए ईई केलो परियोजना मनीष गुप्ता ने बताया कि केलो के 4 गेट 25-25 सेमी खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केलो डैम से छोड़ा जा रहा पानी नदी के रास्ते निकल जायेगा हालांकि पानी के बहाव के चलते मरीन ड्राइव और चक्रपथ और नदी से लगे मार्गों में पानी भरने की संभावना हो सकती है।

लोगों से की सावधानी की अपील

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम रायगढ़ और नगर पुलिस अधीक्षक को जरूरी ऐहतियाती इंतजाम करने के लिए निर्देश किया है। (Chhattisgarh Monsoon Update) उन्होंने लोगों से मरीन ड्राइव और चक्रपथ से आवाजाही के दौरान सतर्कता बरतने और सतह पर पानी आने पर वहां से आवागमन न करने की अपील की है। इसके साथ ही पानी के तेज बहाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नहाने या किसी अन्य प्रयोजन से नदी में नहीं उतरने की भी अपील लोगों से की गई।
यह भी पढ़ें

CG Heavy Rain Alert: 1 अगस्त से मानसून का सेकंड फेज शुरू, 2, 3, 4 तारीख तक दिखेगा मौसम का रौद्र रूप, चेतावनी जारी

CG Heavy rain Alert: मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र (Chhattisgarh Monsoon Update) के मुताबिक है आज बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जशपुर, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और ​​​बलौदाबाजार जिले में मध्यम बारिश हो सकती है।

देखिए प्रदेश में कहां ज्यादा हुई बारिश

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 1 जून से अब तक सूरजपुर में 347.0 मिमी, बलरामपुर में 515.2 मिमी, जशपुर में 385.0 मिमी, कोरिया में 353.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
इसी प्रकार, रायपुर में 480.1 मिमी, बलौदाबाजार में 631.7 मिमी, गरियाबंद में 614.5 मिमी, महासमुंद में 432.8 मिमी, धमतरी में 626.7 मिमी, बिलासपुर में 554.0 मिमी, मुंगेली में 561.7 मिमी, रायगढ़ में 452.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 254.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 509.0 मिमी, सक्ती में 409.8 कोरबा में 676.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 493.8 मिमी, दुर्ग में 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
कबीरधाम में 455.1 मिमी, राजनांदगांव में 639.0 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 758.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 424.3 मिमी, बालोद में 722.9 मिमी, बेमेतरा में 344.8 मिमी, बस्तर में 677.2 मिमी, कोण्डागांव में 667.1 मिमी, कांकेर में 862.0 मिमी, नारायणपुर में 750.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 871.8 मिमी और सुकमा जिले में 924.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Hindi News / Raigarh / CG Weather Update: भारी बारिश से केलो डैम लबालब, खोले गए 4 गेट, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.