रायगढ़

शराब पीकर स्कूल आने और सो जाने के मामले में एक सहायक शिक्षक निलंबित, कलेक्टर जनदर्शन में हुई थी शिकायत

Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के कांशीचुंआ शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के 2 शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी।

रायगढ़Nov 22, 2024 / 01:56 pm

Khyati Parihar

CG Teacher Suspended: शराब के नशे में स्कूल आने व अध्यापन कार्य सही तरीके से न कराने की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसमें जांच के बाद सहायक शिक्षक को निलंबित किया गया है तो वहीं एलबी पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया गया है।
विदित हो कि पिछले दिनों शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद, हाई स्कूल कांशीचुवा के द्वारा माध्यमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ भास्कर भूषण सिदार, शिक्षक एलबी एवं प्राथमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ हेमसुन्दर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी के विरुद्ध अध्यापन कार्य सही ढंग से नहीं कराए जाने एवं नशे की हालत में विद्यालय आने, विद्यालय में ही नशे की हालत में सो जाने, बिना अनुमति विद्यालय छोडऩे, विद्यालयीन कार्यों में सहयोग नहीं करने, विद्यालय नियमों के विपरीत हरकत करने, बच्चों एवं सहकर्मियों से अनर्गल बातें करने, ग्राम वासियों एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार करने जैसी विभिन्न शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Promotion News: 17 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, आदेश जारी, देखें नाम

कलेक्टरजनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर डीईओ को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। डीईओ ने मामले की जांच की। जांच में दोनो शिक्षकों के खिलाफ हुई शिकायत को सही पाया गया। जिस पर हेमंत सुंदर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला कांशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ नियत किया गया है।
साथ ही दूसरे शिक्षक भारत भूषण सिदार, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ चूंकि वे शिक्षक पद पर पदस्थ हैं और इन्हें निलंबन का अधिकार संयुक्त संचालक, शिक्षा को होता है, इसलिए इनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को भेजा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव ने सभी प्राचार्यो, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, कार्यालयीन लिपिक, भृत्यों को नियत समय पर स्कूल में उपस्थित होने और सही तरीके से अध्यापन कार्य करने को कहा है।

Hindi News / Raigarh / शराब पीकर स्कूल आने और सो जाने के मामले में एक सहायक शिक्षक निलंबित, कलेक्टर जनदर्शन में हुई थी शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.