bell-icon-header
रायगढ़

जय श्रीराम के अभिवादन पर छात्र को सजा देने का आरोप, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में जय श्रीराम के अभिवादन को लेकर बवाल मच गया। मामले में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद अब जांच की बात सामने आई है..

रायगढ़Sep 28, 2024 / 05:57 pm

चंदू निर्मलकर

CG News: रायगढ़ के नटवर स्वामी आत्मानंद स्कूल में जय श्रीराम के अभिवादन को लेकर बड़ा विवाद हो गया। 10वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल में अपने साथियों को जय श्रीराम का अभिवादन करने से प्रचार्य द्वारा मना करने का आरोप लगाया है। साथ ही छात्र को सजा के तौर पर डेढ़ घंटे बैंच में खड़े करने का भी आरोप लगाया है। (CG News) महिला प्राचार्य के इस कृत्य से एबीवीपी ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल का मुख्य गेट बंद कर वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए।

CG News: अधिकारियों ने जांच का दिया आश्वासन

CG News: घटना की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार शिव डनसेना व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा जांच के आश्वासन दिए जाने पर एबीवीपी ने प्रदर्शन समाप्त किया।
यह भी पढ़ें

CG News: एथेनॉल प्लांट को बंद करने की मांग, बारिश में भी ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी…

प्राचार्य ने कही ये बात

नटवर आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य आरएस वर्गिस ने कहा कि मैं दो दिन तक स्कूल नहीं गई हूं, मेरा निरीक्षण ड्यूटी होने के कारण मै बाल मंदिर में थी। आज भी मै हड़ताल के कारण नहीं गई थी, मेरे उपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। मैने किसी बच्चे को जयश्रीराम का अभिवादन करने मना नहीं किया है।

एबीवीपी ने की जांच की मांग

तहसीलदार शिव डनसेना ने कहा कि एबीवीपी के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर गया था। एबीवीपी ने जांच की मांग की है। मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।

Hindi News / Raigarh / जय श्रीराम के अभिवादन पर छात्र को सजा देने का आरोप, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.